गौतमबुद्धनगरनोएडा प्राधिकरण
नोएडा के सलारपुर गांव में लगा गंदगी का अंबार

शाहिद सैफी/सुप्रीम न्यूज ब्यूरो
“नींद से कब जागेगा नोएडा प्राधिकरण ?”
नोएडा के सलारपुर गांव में लगा गंदगी का अंबार
नोएडा। गौतमबुद्धनगर के नोएडा को देश की हाईटेक सिटी कहा जाता है मगर नोएडा क्षेत्र में आने वाले सभी गांवों का गंदगी से बुरा हाल है। आज हम बात कर रहे है नोएडा सिटी में आने वाले सलारपुर खादर गांव की इस गांव में गंदगी से लोगों का जीना दुर्भर हो गया है,,,,,, गांव की सीवर लाइन और नालियां ओवर फ्लो होने के चलते गंदा पानी गली में भरा रहता है। जिसके चलते लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,,,,
वही सुप्रीम न्यूज ने जब लोगों से गली में भरे हुए गंदे पानी के बारे में जाना तो ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों से गली में भरे हुए गंदे पानी को लेकर कई बार शिकायत की है, मगर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी समस्या सुनने को राजी नहीं है,,,
वही आए दिन गली में नाली और सीवर का गंदा पानी भरा रहता है,,,, रास्ते में भरे हुए गंदे पानी के चलते कई बार हादसे भी हो गए है जिसके चलते स्थानीय लोगों में काफी रोष है “नींद से कब जागेगा नोएडा प्राधिकरण ?”