गौतमबुद्धनगरसाहित्य

इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान पाने वाले डॉ राकेश कुमार आर्य का किया गया सार्वजनिक अभिनंदन

   सुप्रीम न्यूज। दादरी (विशेष संवाददाता) वरिष्ठ अधिवक्ता और जाने-माने लेखक एवं इतिहासकार डॉ राकेश कुमार आर्य का तहसील दादरी के सभागार में सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। ज्ञात रहे कि डॉक्टर आर्य ने भारत के 1235 वर्ष के स्वाधीनता संग्राम को सन 712 से लेकर 1947 तक 6 खंडों में प्रकाशित किया है।
सुखबीर सिंह आर्य डॉ राकेश आर्य का अभिनन्दन करते हुए
    जिस पर पूर्व में भारत सरकार द्वारा शिक्षा सम्मान से डॉ आर्य को 2017 में सम्मानित किया गया था अब उनके इस परिश्रम को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान मिला है।
  सार्वजनिक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे एसडीएम दादरी आलोक गुप्ता ने डॉक्टर आर्य के लेखन कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे आने वाली पीढ़ी को निश्चय ही लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास के विकृतिकरण की प्रक्रिया को सही करना वास्तव में भागीरथ प्रयास है जिसके लिए डॉक्टर आर्य अभिनंदन के पात्र हैं
अनिल भाटी एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन
  इस अवसर पर अनिल भाटी एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर ने कहा कि दादरी तहसील के अधिवक्ताओं से मैं परिवारिक रूप से जुड़ हुआ हूं। मेरे पिता स्वर्गीय श्री विजयपाल भाटी एडवोकेट के साथ मैं यहां वकील बनने से पहले ही आता रहा हूं ……. मेरे लिए दादरी के वरिष्ठ अधिवक्ता पिता तुल्य हैं। मेरे चाचा श्री ऋषिपाल भाटी एडवोकेट आज भी मौजूद है……… डॉ राकेश कुमार आर्य एडवोकेट के लेखन और साहित्य की उपलब्धियों पर गर्व महसूस कर रहा हूं
एसडीएम दादरी का सम्मान करते भाजपा नेता डॉ जगभूषण
    जाने-माने समाजसेवी और भाजपा के नेता जगभूषण गर्ग ने कहा कि भारत के इतिहास को सही ढंग से लेकर डॉक्टर कार्य ने निश्चय ही महत्वपूर्ण कार्य किया है।
      इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषिपाल भाटी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और डॉक्टर आर्य की महत्वपूर्ण उपलब्धियों से सबको अवगत कराया।
देवेन्द्र आर्य एडवोकेट एवं दयानन्द नागर एडवोकेट
   कार्यक्रम में विशेष रुप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले जालौर के वरिष्ठ अधिवक्ता महाराज सिंह ने कहा कि इतिहास को सही ढंग से प्रस्तुत करना देश की सबसे बड़ी सेवा है।
सुनील भाटी भाजपा नेता डॉ राकेश कुमार आर्य का अभिनन्दन करते हुए

 इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार आर्य ने बताया कि उन्हें इस प्रकार के इतिहास लेखन की शिक्षा अपने पूज्य पिताजी से प्राप्त हुई । उन्हीं के दिए संस्कारों के आधार पर उन्होंने इतिहास का 1235 वर्ष का स्वाधीनता संग्राम रखने का संकल्प लिया।जिससे आने वाली पीढ़ी को भारत के क्रांतिकारी इतिहास की सही जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने इस इतिहास लेखन को छह खंडों में पूर्ण किया है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास को भारत से शत्रु भाव रखने वाले विदेशी इतिहासकारों ने लिखा है। यह गुलामी का इतिहास हमें बर्दाश्त नहीं। जिस समय देश की हुकूमत बदली थी उसी समय देश के इतिहास को बदलने की आवश्यकता थी।

     इस अवसर पर बार एसोसिएशन दादरी के अध्यक्ष राजपाल सिंह नागर, वरिष्ठ अधिवक्ता जयपाल सिंह नागर, ऋषि राज नागर,दयानंद सिंह नागर , विजेंद्र शर्मा, रविंद्र कुमार ,मनीष कुमार, सहित कलेक्टर बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार भाटी, प्रताप सिंह नागर, तरुण कुमार शर्मा, सहित अनेक अधिवक्ता थे। इसके अतिरिक्त प्रधान हरेराम भाटी व सुभाष भाटी कैलाशपुर, नीरज प्रधान ,सुखबीर सिंह आर्य, मुकेश नागर एडवोकेट, सुनील भाटी भाजपा नेता, विनय चपराना, उज्जवल भाटी, तुषार भाटी, दीनदयाल शर्मा, रविंद्र आर्य, वेदपाल महाशय, जयकरण सिंह आर्य, हवलदार बाबूराम, आचार्य प्राण देव, आर्य एडवोकेट, चरत सिंह भाटी, अमरजीत आर्य सहित अन्य सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
दादरी रजिस्ट्रार एवं मंच संचालक एडवोकेट हीरेंद्र कांत शर्मा
   कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता हीरेंद्र कांत शर्मा द्वारा किया गया। हीरेंद्र कांत शर्मा के मंच संचालन की सफलता इसी से जाहिर हो रही थी कि सभी लोग कार्यक्रम के आखिर तक सभागार में जमे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close