नोएडा पुलिस
सैक्टर 39 पुलिस का अपराधियों को संरक्षण
सुप्रीम न्यूज। नोएडा। पुलिस का कार्य जनता की सुरक्षा और सहायता करना है, परंतु वर्तमान संदर्भ में देखें तो आज आए दिन मारपीट, बलात्कार, चोरी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं।लेकिन लगातार घटनाएं बढ़ने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रहती है।
गौतम बुद्ध नगर के कमिश्नर सिस्टम से अब जनता का विश्वास उठ चुका है। इसका बड़ा कारण पुलिस की निष्क्रियता और अपराध के आंकड़ों को कम करने की बाजीगरी भी है।
एक समय था जब व्यक्ति अपराध करने से पहले सौ बार सोचता था लेकिन अब उसे पुलिस और कानून से डर नही लगता। पुलिस के कुछ भ्रष्ठ कर्मचारियों की वजह से सारे पुलिस विभाग को बदनामी झेलनी पड़ती है। नोएडा में पुलिस कि साख गिरने का मुख्य कारण स्वयं पुलिस की कार्यशैली है।
हाल ही में नोएडा के थाना सैक्टर-39 का है। जहां बंधक बनाकर मारपीट करने की शिकायत लेकर थाने गये नाबालिक युवक को पुलिस ने थाने में ही बैठा लिया था। मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद युवक को रिहा किया गया।
मामला छ्लेरा निवासी राजबहादुर के नाबालिक बेटा का है जो दिनांक 30/08/2022 को सैक्टर-45 स्थित चेतराम स्कूल के पास किसी कार्य से गया था।यहा पर मौजूद गौरव चौहाण, छोटे यादव समेत आठ अन्य लोगों ने मिलकर राजबहादुर के लड़के कृष्ण मोहन को पकड़ कर अपने प्लॉट पर बंधक बना कर उसकी निर्ममता से पिटाई की। इसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक का गला दबा कर मारने का प्रयास किया। युवक के साथ तब तक बेरहमी से पेश आते रहे जब तक कि युवक बेहोश नहीं हो गया। युवक के बेहोश होने के बाद आरोपी उसे सड़क पर फेंक कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद जब पीड़ित युवक अपने पिता के साथ चौकी गया तो पुलिस ने उनको प्राथमिक उपचार तक उपलब्ध नही करवाया। 24 घंटे बाद मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पीड़ित युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। अब तक पुलिस ने मात्र औपचारिकता करते हुये केवल एक आरोपी गौरव चौहाण के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151,107/ 116 के तहत कारवाई करके मामले को रफा दफा कर दिया। गौरव चौहाण का यह कोई पहला मामला नही इससे पहले भी वह अपनी गर्भवती पत्नी को एक कमरे में 48 घंटे तक बंधक बनाकर रख चुका है। उस वक्त पुलिस ने उसकी गर्भवती पत्नी को आकर छुडाया था। पीड़ित युवक कृष्ण मोहन का कहना है कि कुछ दिन पूर्व गौरव चौहान व उसके करीब एक दर्जन साथियों ने मुझे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। जिस के संबंध में थाना सेक्टर 39 एक प्रार्थना पत्र दिया गया था।प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस कार्रवाई ना करके अपराधियों को बचाया जा रहा है।
पुलिस कार्रवाई के नाम पर लीपापोती कर रही है। पुलिस कार्रवाई से हम संतुष्ट नहीं हैं। अपराधियों के द्वारा निरंतर धमकी दी जा रही है। एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति गौरव चौहाण के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151,107/ 116 के तहत कारवाई की है।