उत्तराखंड
शराब तस्करों एवं अवैध तस्करी का विरोध करने वाले से ही पैसे की मांग
सुप्रीम न्यूज। उत्तराखंड। समाजिक कार्यकर्ता गोकुल गंगोला ने लेखपाल की धूल-मूल व्यवस्था को लेकर आवाज उठा रहे हैं।
जिला पिथौरागढ़ के विकास खण्ड गंगोलीहाट के गणाई गंगोली के सामाजिक कार्यकर्ता गोकुल गंगोला द्वारा विकास खण्ड में हो रहे शराब तस्करों एवं अवैध तस्करी को लेकर जब उस खंड के लेखपाल से इस संदर्भ में अवगत कराया गया तो वो खुद ही सामाजिक कार्यकर्ता से पैसों की डिमांड रखने लगे।
इस बारे में जब जिले के उच्च अधिकारियों से गोकुल गंगोला द्वारा वार्ता की तो उनके द्वारा भी इस विषय को अभी तक संज्ञान में नही लिया गया है। एक तरह उत्तराखंड के मुख्य मंत्री एवं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार राज्य को नशे से मुक्त करना चाहते हैं। मगर कुछ अधिकारी है कि अपनी आदतों से बाज नही आ रहे हैैं। जैसे गंगोलीहाट के कुछ लेखपाल अब देखना है कि सरकार ऐसे लेखपालों को कितना एक्शन लेती है।इन्ही लेखपाल की लापरवाही की वजह से अंकिता बेटी को मौत हो गयी। अपराधियों का इतना ख़ौफ़ हो गया क्या जो लेखपाल एक सामाजिक कार्यकर्ता को उल्टा धमकाते है। ऐसे लेखपालों पर जल्द से जल्द सरकार को एक्शन लेना चाहिए।