राजनीतिक विचार

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों में भाग लेने वाले मतदाताओं, प्रत्याशी रहे सभी प्रतिभागियों व नव निर्वाचित सदस्यों/अध्यक्षों को बहुत बहुत बधाई ~ संजय भाटी

जो प्रत्याशी इस बार निकाय चुनावों में हार गए हैं, वे पूरे पांच साल अपने चुनाव क्षेत्रों में जनता और मतदाताओं की समस्यायों पर ध्यान दें। हमें न केवल उम्मीद है बल्कि पूरा विश्वास है कि आगामी चुनावों में आप प्रचंड वोटों से विजयी होंगे ~ संजय भाटी

संजय भाटी
सबसे पहले तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी मतदाताओं को भी बहुत बहुत बधाई। हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनावों में जिन मतदाताओं ने सभी निजी कार्यों से समय निकाल कर मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान किया है। हम उन सभी मतदाताओं को सुप्रीम न्यूज नेटवर्क की ओर से बहुत बहुत बधाई देते हैं। 
उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनावों में नव निर्वाचित सदस्यों व अध्यक्षों को बहुत बहुत बधाई। साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि आप अपने मतदाताओं को किए गए वादों को पूरा करने व उनकी हर समस्या में साथ मिलकर चलेंगे। सुप्रीम न्यूज नेटवर्क की ओर से पुनः सभी को बहुत बहुत बधाई।
जो प्रत्याशी इस बार नगर निकाय चुनावों में हार गए हैं उनको भी चुनाव मैदान में उतार कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिस्सा लेने के लिए बहुत बहुत बधाई और भविष्य में आम जन के साथ मिलकर अधिक से अधिक उनकी समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष करते हुए आगे बढ़कर आप भी भविष्य में जीत हासिल कर सकें ऐसी उम्मीदों व कामनाओं के साथ पुनः बहुत बहुत बधाई।
जो मतदाता किसी कारण वश इस चुनाव में मतदान नही कर सकें उन सभी मतदाताओं से हमारा आग्रह है कि वे आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मतदान करके विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा बन कर अपने देश, प्रदेश व क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए मतदान अवश्य करें।
अब नोटा वोट का भी एक विकल्प है
यदि आपको चुनाव मैदान में उतारें प्रत्याशियों पर भरोसा नही है तो अब हमारे देश में नोटा वोट का भी विकल्प मौजूद हैं। अतः सभी मतदाताओं को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
2014 में भारत के चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनावों में नोटा की शुरुआत की। 2015 में, भारत के चुनाव आयोग ने अहमदाबाद के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन (NID) द्वारा डिज़ाइन किए गए विकल्प के साथ ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ के लिए प्रतीक की घोषणा की गई।
https://twitter.com/SupremeNewsG/status/1658324978092363780?t=THlJRId2OvX4DFWXMpuEYQ&s=19
अब हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी आप सभी के साथ हैं ~ संजय भाटी 
सुप्रीम न्यूज परिवार अब सुप्रीम न्यूज के दैनिक, साप्ताहिक, मासिक हिंदी समाचार पत्रों के साथ-साथ शोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर आमजनों के कानूनी व मानवाधिकारों की रक्षा करने के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार व तानाशाही रवैए का विरोध करने के लिए आपके जनप्रिय, क्रांतिकारी, निडर व निष्पक्ष दोनों संपादक संजय भाटी व मधु (मधु चमारी) के नेतृत्व में दर्जनों कुशल पत्रकारों व आपके चिर-परिचित अधिवक्ताओं की टीम के साथ गरीब, मजदूर व आमजनों के हितों की रक्षा की अपनी पुरानी व बेमिसाल नितियों को लेकर आप तक पहुंचाने के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन वह सत्ता के गलियारों में हलचल पैदा करते हैं।
सुप्रीम न्यूज किसी भी प्रकार के विज्ञापन प्रकाशित नही करता ~ संजय भाटी 
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि हमारी सबसे सफल व कारगर नीतियों में से पुरानी व महत्वपूर्ण नीति सरकारी विज्ञापनों से दूरी बना कर रखने की नीति अब भी बरकरार है। दूसरी ओर हम किसी भी तरह से राजनीतिक दलों और संघठनों से जुड़े लोगों के भी विज्ञापन नही प्रकाशित करते हैं। अब आप समझ सकते हैं कि जब किसी के भी विज्ञापन नही लेते हैं तो निष्पक्ष पत्रकारिता करते हैं।
हम होली दीवाली या फिर स्वतंत्रता दिवस आदि अवसरों पर भी किसी से कोई विज्ञापन नही लेते हैं। मतलब साफ है कि पत्रकारिता हमारा धंधा नही है। हम समाज में अपने नैतिक दायित्वों के निर्वाह के लिए पत्रकारिता के मैदान में उतारें हैं।
हमारी पहचान पुलिसिया चम्मचागिरी से दूरी
दूसरे हमारी पुलिसिया पत्रकारिता से दूरी रखने की नीति भी बरकरार बनी हुई है बल्कि इसके विपरित पुलिस की फिल्मी खबरों जैसे एनकाउंटर, अवैध हिरासत, अवैध व गैरकानूनी धंधों के संरक्षण यानी हर तिरंदाजी के फर्जीवाड़े का खुलासा करने की नीति बरकरार भी बरकरार रही हैं। मतलब साफ है कि हम पुलिसिया चम्मचागिरी से दूरी बनाकर रखते हैं।
हम भारतीय संविधान और कानूनों में अटूट विश्वास रखते हैं इसलिए कानून व्यवस्था को बनाए रखने और जनहितों की रक्षा के लिए संविधान और कानूनों का पालन करते हैं।
इसी के साथ हम उम्मीद करते हैं कि आप भी हमें सुप्रीम न्यूज नेटवर्क की उपरोक्त नीतियों और संकल्पों के प्रति समर्पित व समर्थ रहने के लिए अपना नैतिक समर्थन व सहयोग पूर्व की भांति देते रहेंगे।
                  संजय भाटी व मधु चमारी
                   W.app 7835991332,
                      Call. 9811291332
           सेवा सदन देवला, सूरजपुर, ग्रेटर
       नोएडा, गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close