गौतमबुद्धनगर

24 सितंबर 2022 को दिव्यांगजन के हितार्थ शिविर का आयोजन

 

सुप्रीम न्यूज। गौतमबुद्धनगर में आगामी दिनांक 24 सितंबर 2022 को दिव्यांगजन के हितार्थ संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।

निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर तेज प्रताप मिश्र ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि दिव्यांगजन के हितार्थ संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं यथा दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान, दिव्यांग पेंशन योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना आदि से दिव्यांगजनों को लाभान्वित किये जाने के लिए दिनांक 24.09.2022 को विकास भवन परिसर गौतमबुद्धनगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के आयोजन में बिंदुवार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

1. दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को उपकरण का वितरण/आवेदन/चिन्हांकन किया जायेगा।*

2. दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का वृहद प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पेंशन योजनाओं के लिए लाभार्थियों का चिन्हांकन।

3. दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजनान्तर्गत दिव्यांग के लाभार्थियों का आधार आथेन्टीकेशन किया जायेगा।

4. मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित चिकित्सकीय टीम द्वारा शिविर स्थल पर ही दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (यू०डी०आई०डी०) निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही की जायेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close