आस्था की आड़ में अपराध
नामी मंदिर का पुजारी महिला के फोटो एडिट कर फेसबुक पर वायरल करने में गिरफ्तार

राजा मौर्या/सुप्रीम न्यूज
मंदिर के पुजारी पर महिला के फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो/वीडियो फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में हुआ मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
नोएडा। थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा दिनांक 28/03/ 2023 को निर्माणाधीन फ्लाईओवर एलिवेटेड रोड के पिलर नंबर 10 सेक्टर 41 ग्राम अघापुर नोएडा से अभियुक्त पंडित शिव कुमार मिश्रा पुत्र रमाकांत मिश्रा को गिरफ्तार किया है आरोपी युवक नामचीन मंदिर में पुजारी का कार्य करता था।
अभियुक्त जिला हमीरपुर का मूल निवासी हैं। जो वर्तमान में सेक्टर 41 अगापुर नोएडा का निवासी है
पीड़ित महिला ने 28/03/ 2023 को थाना सेक्टर 49 पर लिखित में तहरीर दी, कि अज्ञात अभियुक्त के द्वारा फेसबुक पर वादिया पीड़ित की कई आईडी बनाकर धमकी देना तथा वादिया पीड़ित की पुत्री का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर अपलोड करना तथा वादिया की फोटो अनजान लोगों के साथ एडिट करके उसमें अश्लील गाने व अश्लील वीडियो डालकर बदनाम करने की कोशिश की गई थी
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर 49 में 119/ 23 ,354, 507, 509 धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया।