सुप्रीम न्यूज। 07/10/2022 स्वेता की रिपोर्ट
एनएचआरसी ने फरीदाबाद में निजी अस्पताल के सीवर टैंक की सफाई करने उतरे चार मजदूरों की जहरीली गैस से मौत के मामले में हरियाणा सरकार को नोटिस भेजा है।
एनएचआरसी ने मीडिया में प्रकाशित खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है
सीवर की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत की घटना बुधवार को हुई थी pic.twitter.com/VNtF0owsM1
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) October 7, 2022
सुप्रीम न्यूज। बुधवार दिनांक 05/10/2022 को फरीदाबाद सेक्टर-16 स्थित एक निजी अस्पताल मैरिंगो क्यूआरजी में सीवर की सफाई करने मैनहोल में उतरे चार सफाईकर्मियों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई थी। वे बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर की सफाई करने उतरे थे। इस मामले को लेकर NHRC ने हरियाणा सरकार को नोटिस भेजा है।
एनएचआरसी ने मीडिया में प्रकाशित खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है। सीवर की सफाई के दौरान मजदूरों की मौत की घटना बुधवार को हुई थी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हरियाणा के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने कहा कि उम्मीद है कि रिपोर्ट में सरकार द्वारा गरीबों और वंचित लोगों के मानवाधिकार के घोर उल्लंघन को रोकने के लिए उठाए गए कदमों या जिन कदमों को उठाया जाना है। उसकी जानकारी भी देगी। एनएचआरसी ने कहा कि इस वर्ग के लोगों से निजी/सरकारी संगठनों द्वारा बिना उपकरणों के सीवर की सफाई का काम कराए जाने की आशंका रहती है।