हरियाणा
हरियाणा के सरकारी सिस्टम को मुर्दा और खुद को जिंदा साबित कर दिया
एक सौ दो साल के बुजुर्ग दुली चंद ने हरियाणा के सरकारी सिस्टम की बारात निकाली


जहां खुद को जिंदा साबित करने के लिए हरियाणा के रोहतक जिले में 102 साल के बुजुर्ग सरकारी दफ्तर में अधिकारियों के सामने बैंड बाजा के साथ बारात लेकर पहुंचा। दरअसल प्रदेश सरकार के रिकॉर्ड में बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया था। बुजुर्ग ने अपने आप को जिंदा साबित करने का अनोखा तरीका निकाला। बुजुर्ग दुरी चंद ने बकायादा अपनी बारात निकाली और रथ में सवार होकर बैंड बाजे के साथ अधिकारियों के समक्ष पहुंच गया ।
सरकार द्वारा रोहतक जिले के गांधरा गांव निवासी दुलीचंद को मृत घोषित कर उनकी पेंशन बंद कर दी। जिससे परेशान हो कर 102 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी बारात निकाली। बुजुर्ग दुली चंद पिछले कई महीनों से विभाग के चक्कर काटते रहे थे लेकिन कोई भी उनकी सुनने को तैयार नही था। अपने जिंदा होने को साबित करने के लिए उन्होंने जो तरीका अपनाया जिसके कारण सरकारी विभाग के अधिकारियों सामने अपनी सच्चाई रखने के साथ-साथ सारे देश के सामने अपने जिंदा होना साबित कर दिया।
सिस्टम के खिलाफ अपनी बारात लेकर निकले 102 साल के बुजुर्ग।
बोले #थारा_फूफा_जिंदा_है #रोहतक में बुजुर्ग को कागज़ों में मृत दिखा कर रोक दी गई थी पेंशन।
खुद को जिंदा साबित करने के लिए बारात लेकर पहुंचे सरकारी दफ्तर। pic.twitter.com/spiMY1jJau— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) September 11, 2022