गौतमबुद्धनगर
जरूरतमंदों को नेफोमा रसोई द्वारा हर रविवार 5 रुपए में भरपेट भोजन
सुप्रीम न्यूज। ग्रेटर नोएडा वेस्ट सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा हर रविवार को गौर सिटी चौक पर नेफोमा रसोई के अंतर्गत ज़रूरतमन्द लोगों को मात्र पांच रुपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था करती है। आज नेफोमा रसोई में लगभग 350 जरूरमन्द लोगों को भरपेट भोजन कराया जिसमे राजमा चावल वितरण किए गए व पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई ।
देश के प्रसिद्ध ज्योतिषचार्य आचार्य दीपक दुबे अपनी पत्नी सहित नेफोमा रसोई पहुचे व अपने हाथों से लोगो को भोजन वितरण का कार्य किया। दीपक दुबे ने कहा कि लोगों को मात्र पांच रुपए में भोजन उपलब्ध कराना जनहित व बहुत ही परोपकार का कार्य है। उन्होंने कहा मैं नेफोमा रसोई में सेवा करके बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। मैंने व मेरी पत्नी ने भोजन भी खाया है। भोजन की क्वालिटी बहुत बेहतर और स्वादिष्ट है।
नेफोमा वॉलिंटियर द्वारा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं। सभी इस्तेमाल की गई प्लेटों को गार्बेज बैग में भरकर कूड़े दान में डाला जाता है। जिससे गौर सिटी चौक पर गंदगी ना हो और वातावरण स्वच्छ हो ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया जरूरमन्दों के लिए भोजन नेफोमा के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यालय पर अपनी देखरेख में तैयार कराया जाता है उसके बाद गौरसिटी चौक पर वितरण किया जाता है। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है
आज नेफोमा रसोई में अन्नू खान, नितिन राणा, अविनाश सिंह, अनूप कुमार, बिलाल खान, आजिम खान, शहनाज खान, संतोष वर्मा, सुशील सैनी आदि सदस्यों ने भाग लिया ।
अपनी खबरें “सुप्रीम न्यूज” में प्रकाशन के लिए हमारी ई-मेल supremenews72@gmail.com पर भेजें
संजय भाटी/संपादक सुप्रीम न्यूज