उत्तरप्रदेश

फतेहपुर में पत्रकारों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या की प्रेसवार्ता का बहिष्कार किया

पत्रकारों की उपेक्षा और बंद इंतजामी को लेकर पत्रकार नाराज

 

 

 

जिला पत्रकार संघ एसोसिएशन एवं फतेहपुर प्रेस क्लब ने संयुक्त रूप से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या के कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। पत्रकार वार्ता को लेकर जनपद के समस्त पत्रकारों को 2 घंटे से अधिक का इंतजार करना। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या को मंहगा पड़ा।  फतेहपुर के पत्रकारों को पत्रकार वार्ता के लिए आयोजकों द्वारा 12 बजे का समय दिया गया था। लेकिन जब पत्रकार वार्ता 2 बजे तक भी शुरू नही की और पत्रकारों के बैठने व पानी आदि की कोई व्यवस्था नही की गई तो सभी पत्रकारों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या की प्रेसवार्ता के बहिष्कार का ऐलान कर दिया।

यह प्रेसवार्ता डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या के दो दिन जिले में प्रवास के दौरान रविवार को विकास भवन परिसर में स्थित सभागार में होनी थी, जहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या जिले के उद्यमियों के साथ बैठक व अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

अजय भदौरिया अध्यक्ष जिला पत्रकार संघ फतेहपुर व फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह ने जैसे ही प्रेसवार्ता के बहिष्कार की घोषणा की तो इसकी सूचना जिले के सूचना अधिकारी को मिलेगी जिस पर जिले के सूचना अधिकारी आर एस वर्मा पत्रकारों को समझा-बुझाकर वापस ले जाने के प्रयास में लग गए।

विकास भवन के गेट पर तैनात सदर कोतवाल व सीओ सिटी ने भी पत्रकारों को मनाने की कोशिश की लेकिन पत्रकारों ने वापस जाने से इंकार कर दिया। इसकी जानकारी भाजपा के जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह को भी हुई तो वे कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया जनसंपर्क केंद्र पहुंचकर पत्रकारों को मनाने का प्रयास करने लगे। लेकिन पत्रकारों ने पत्रकारों की उपेक्षा के चलते जाने से साफ मना कर दिया।

पत्रकारों द्वारा किए गए वर्ष बहिष्कार की सूचना जैसे जिलाधिकारी श्रुति को हुई तो उन्होंने ने अपर जिला अधकारी समेत अन्य अधिकारियों ने पत्रकारों को प्रेस वार्ता में बुलाने के लिए काफी मनाओ मनोवल किया लेकिन पत्रकार नहीं माने।

 

जिला पत्रकार संघ व प्रेस क्लब के अध्यक्षों ने जिला प्रशासन को बदइंतजामी का जिम्मेदार ठहराते हुए पत्रकारों की उपेक्षा व अपमान किया जाना बताकर आक्रोश जताया। इस मौके पर अजय भदौरिया अध्यक्ष जिला पत्रकार संघ फतेहपुर व फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह, दलीप सिंह,अमन तिवारी, सुजान सिंह, विनोद मिश्रा, सीबी सिंह त्यागी, अवनीश सिंह चौहान, प्रमोद श्रीवास्तव, हरीश शुक्ला, नितेश श्रीवास्तव, मलय पांडे, इरफान काजमी, जगन्नाथ, मोहम्मद मोईन, इरशाद सिद्धकी, विवेक श्रीवास्तव, जतिन द्विवेदी, शाहिद अली, मनीष, संदीप शुक्ला सहित बहुत से अन्य पत्रकार मौजूद थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close