ग्रेटर नोएडा पुलिस

बीटा दो पुलिस की बड़ी कामयाबी, छात्रा से एक्सिडेंट करने वाला सैन्ट्रो कार सहित गिरफ्तार

एक्सिडेंट करने वाला बीटा दो थाने के पास का ही रहने वाला निकला

दैनिक सुप्रीम न्यूज 16 जनवरी 2023 supreme 16 jan 2023..का अंक पढ़ने के लिए क्लिक करें।

 

एक्सिडेंट करने वाला बीटा दो थाने के पास का ही रहने वाला निकला।

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 31 दिसम्बर की रात अल्फा-2 बस स्टाप के पास बीटेक छात्र-छात्रा के साथ हुयी दुर्घटना की घटना का सफल अनावरण करते हुए दुर्घटना में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार को बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया गया।

घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त महोदया द्वारा 25,000/- रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

 

 

ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 31 दिसम्बर की रात अल्फा-2 बस स्टाप के पास बीटेक छात्र-छात्रा के साथ हुयी दुर्घटना की घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 15.01.2023 को उक्त घटना में प्रयुक्त सैंन्ट्रो कार नम्बर UP16AV2700 रंग सफेद को बरामद कर चालक

 

गुलाब सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी H-52 बीटा-2, थाना बीटा-2, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर को विश्व भारती कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। 

 

पूरे मामले पर एक नजर 

दिनांक 31.12.2022 की रात्रि में करीब 09.00 बजे थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत अल्फा-2 बस स्टाप से घायल पीडिता कुमारी स्वीटी पुत्री शिवनन्दन निवासी पटना बिहार अपने साथी कुमारी करसोनी डोंग मूल निवासी अरूणाचल प्रदेश तथा आनगानवा मूल निवासी मणिपुर जो वर्तमान में क्रमशः GNIOT एवं शारदा यूनिवर्सिटी नालेजपार्क ग्रेटर नोएडा में बीटेक के छात्र-छात्रा हैं । जो पैदल पैदल अल्फा-2 से डेल्टा-1 की तरफ जा रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाकर तीनों छात्र-छात्राओं को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसमें कुमारी स्वीटी अत्यन्त गम्भीर हालत में थी तीनों छात्र-छात्राओं को मौके पर आये बलैनो कार चालक द्वारा कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना मिलते ही उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा के निकट पर्यवेक्षण में स्थानीय थाना स्तर पर 06 टीमें मय सर्विलांस टीम लगायी गयी। टीम द्वारा गहनता से छानबीन कर सीएनजी पम्प / पैट्रोल पम्प व रास्तों के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे गये एवं आस-पास के कार मरम्मत करने वालों से भी पूछताछ व छानबीन की गयी । समस्त कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 15.01.2023 को उक्त घटना में प्रयुक्त सैंन्ट्रो कार नम्बर UP16AV2700 रंग सफेद को बरामद किया गया तथा घटना के समय उक्त कार के चालक/अभियुक्त गुलाब सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी H-52 बीटा-2, थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर को विश्व भारती कट के पास से मय सैन्ट्रो कार नम्बर UP16AV2700 रंग सफेद के साथ गिरफ्तार किया गया है।

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदया द्वारा पुलिस परिवार की तरफ से 11 लाख रूयपे की सहयोग राशि पीडिता को इलाज के लिए दी गयी थी। घटना का अनावरण करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त महोदया द्वारा 25000/- रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close