UNCATEGORIZED

घर से निकाली गई गौ-माता को गौशाला भी नसीब नही

सुप्रीम न्यूज। चित्रकूट। वन विभाग बरगढ़ ,चित्रकूट से दस कदम की दूरी पर दक्षिण में नित्य कलचिहा ग्राम पंचायत में स्थित पेट्रोल टंकी की तरफ से सौ अन्ना गोवंश आते हैं । जो कई वर्षो सड़क पर डेरा डाल देते हैं । जिसके चलते अनेकों गाय तो सड़क दुर्घटना में मर व घायल हो चुकी है। गाय अपने इस जीवन के कष्टों के चलते ईश्वर से दूसरे जन्म में गाय का जन्म न देने की विनती करती होंगी। क्योंकि मां का दर्जा प्राप्त होने पर भी सड़कों पर भूखी-प्यासी जीवन जीने को मजबूर होती हैं। सड़कों पर आते-जाते बड़े वाहनों की चपेट में आकर बहुत सी गौ-माता अपनी जान गंवा चुकी हैं। तो बहुत सी ईश्वर के पास जाने की अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रही हैं।क्योंकि रात में निकलने वाले छोटे वाहन चालक गौ-माताओं से टकरा कर घायल हो जाते हैं। कभी-कभी तो मौत होने की खबरें भी मिलती रहती हैं।
बड़े वाहनों से टकरा कर गौ-वंशों की मौत होना एक सौभाविक घटना की तरह हो चुकी है। कई बार तो सड़क जाम हो जाती है। वाहनों का निकलना बहुत मुश्किल हो जाता हैं । एक बात समझ से परे है कि सरकार की तमाम योजनाओं के बाद भी इन गोवंशों को आखिर आज तक गौशाला क्यों नसीब नहीं हुई ?
    गौ-वंशों से लोगों को भी बहुत परेशानी होती है किसान के खेतों की फसल पूरी तरह से चाट हो जाती है। रात में झुंड बनाकर घरों में रहने के स्थानों पर गोबर के ढेर लगे मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close