उत्तरप्रदेशगौतमबुद्धनगर

लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के लिए चीफ , डिप्टी चीफ लीगल एंड असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल की होगी भर्ती

इच्छुक पात्र अभ्यर्थी आगामी 5 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं

जनपद में आपराधिक मामलों में वंचितों तथा कमजोर वर्ग की प्रतिरक्षा के उद्देश्य से लीगल एंड डिफेंस काउंसिल की होगी स्थापना।
लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के लिए चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल, डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल तथा असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल की होगी भर्ती।
इच्छुक पात्र अभ्यर्थी आगामी 5 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
गौतमबुद्धनगर 31 अगस्त, 2022
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर के मा0 अध्यक्ष/जिला जज ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में आपराधिक मामलों में वंचितों तथा कमजोर वर्ग की प्रतिरक्षा के उद्देश्य से लीगल एंड डिफेंस काउंसिल की स्थापना की जानी है, जिसके लिए चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल 1, डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल 2 तथा असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के पद के लिए योगिता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आपराधिक मामलों के अंतर्गत कम से कम 10 वर्ष के वकालत का अनुभव, मौखिक एवं लेखन दोनों क्षेत्रों में संचार की उत्कृष्ट क्षमता, आपराधिक विधि की अच्छी समझ व ज्ञान, प्रतिरक्षा अधिवक्ता के रूप में नैतिक दायित्व की पूरी जानकारी व समझ, जिसमें नेतृत्व का गुण हो जो अन्य व्यक्ति के साथ प्रभावी ढंग से एवं कुशलता पूर्वक कार्य करने में सक्षम हो, जिसने कम से कम 30 सत्र परीक्षणीय मामलों में अधिवक्ता के रूप में कार्य किया हो (30 सत्र परीक्षणीय मामलों में कार्य करने की शर्त यथोचित मामलों में शिथिल की जा सकती है), कंप्यूटर ज्ञान होने पर वरीयता दी जाएगी, कार्यालय का प्रबंधन करने की क्षमता के साथ टीम के नेतृत्व करने की क्षमता होना अनिवार्य है।
इसी प्रकार डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के पद के लिए आवश्यक योग्यता के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आपराधिक मामलों में कम से कम 7 वर्ष के वकालत का अनुभव, मौखिक एवं लेखन दोनों क्षेत्रों में संचार की उत्कृष्ट क्षमता, आपराधिक विधि की अच्छी समझ व ज्ञान, प्रतिरक्षा अधिवक्ता के नैतिक दायित्वों की पूरी जानकारी व समझ, विधिक अनुसंधान में निपुण हो, जो अन्य व्यक्तियों के साथ प्रभावी ढंग से एवं कुशलता पूर्वक कार्य करने में सक्षम हो, जिसने अवश्य ही कम से कम 20 सत्र परीक्षणीय मामलों में अधिवक्ता के रूप में कार्य किया हो (20 सत्र परीक्षणीय मामलों में कार्य करने की शर्त यथोचित मामलों में माननीय कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिथिल की जा सकती है), कार्य में प्रवीणता में साथ आई0टी0 ज्ञान होना अनिवार्य है
 असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के पद के लिए आपराधिक मामलों में 0 से 3 वर्ष का अनुभव, मौखिक व लेखन दोनों क्षेत्रों में संचार की उत्कृष्ट क्षमता, प्रतिरक्षा अधिवक्ता के नैतिक दायित्वों की पूरी जानकारी व समझ, जो अन्य व्यक्तियों के साथ प्रभावी ढंग से एवं कुशलता पूर्वक कार्य करने में सक्षम हो, लेखन और अनुसंधान में निपुणता एवं कार्य में प्रवीणता के साथ आई0टी0 का ज्ञान होना अनिवार्य है। उन्होंने चयन प्रक्रिया के सम्बंध में जानकारी देते हुये बताया कि उपरोक्त पदों के लिए चयन समिति द्वारा प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर चयन किया जायेगा। चयन पूर्ण रूप से योग्यता के आधार पर किया जायेगा, जिसमें अभ्यर्थी के विधिक ज्ञान, कौशल और अनुभव को ध्यान में रखा जायेगा।
     नियुक्ति चयन समिति द्वारा चयन के पश्चात राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माननीय कार्यपालक अध्यक्ष के अंतिम अनुमोदन के अधीन होगी। उपरोक्त तीनों श्रेणी के पदों पर चयन प्रारम्भतः 02 वर्षो के लिए संविदा पर किया जायेगा। कार्य संतोषजनक होने पर वार्षिक सेवा का विस्तार किया जा सकेगा। नियुक्ति की अवधि में चयनित अभ्यर्थी द्वारा प्राईवेट केस में अधिवक्ता के रूप में कार्य तथा अन्य रिटेनरशिप का कार्य नहीं किया जायेगा।
   इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त पदों के लिए आगामी 5 सितम्बर, 2022 की शाम 5 बजे तक अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन-पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय से प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं तथा जनपद न्यायालय गौतमबुद्धनगर की वेवसाईट http://districts.ecourts.gov.in@gautam-budh-nagar  एवं माननीय उच्च न्यायालय की वेबसाईट https:www.allahabadhighcourt.in व उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट http://www.upslsa.up.nic.in से डाउनलोड कर प्राप्त किये जा सकते हैं। चयन से सम्बन्धित विस्तृत विज्ञापन एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का विस्तृत दिशा-निर्देश जनपद न्यायालय गौतम बुद्ध नगर व माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेवसाईट पर उपलब्ध है, वहां से अवलोकन किया जा सकता है। उन्होनें यह भी बताया कि निर्धारित तिथि के बाद किये गये आवेदन पर कोई विचार नही किया जायेगा।
खबर का स्रोत ~ राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close