गौतमबुद्धनगर
सेक्टर एक नोएडा में देर रात शराबी पत्रकारों की हुई धुनाई
रात्रि में सार्वजनिक जगह पर शराब का सेवन कर रहे यूट्यूब चैनल के पत्रकारों को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
ब्यूरो रिपोर्ट
नोएडा।थाना फेस वन क्षेत्र के गोल चक्कर चौकी के न्यू अशोक नगर बॉर्डर के पास वन विभाग ऑफिस के सामने बुधवार को रात्रि लगभग 9:30 बजे 4 से 5 यूट्यूब चैनल के पत्रकारों को शराब का सेवन करते समय अज्ञात लोगों ने विवाद होने के बाद जमकर पीटा, सूत्रों ने बताया इनमें से कुछ यूट्यूब चैनल के लोग अपने आप के लिए समाज व पुलिस प्रशासन में वरिष्ठ पत्रकार बताते थे सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जिन अज्ञात लोगों से मारपीट झगड़ा हुआ था उन लोगों से इन तथाकथित पत्रकारों ने समझौता कर लिया है अज्ञात लोगों द्वारा शराब का सेवन करने वाले यूट्यूब चैनल के पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले लोगों का पता नहीं चल पाया है झगड़ा व मारपीट होने की वजह की पुष्टि नहीं हो पाई हैै।
वैैसेे लोगों का कहना है कि पत्रकार छोट-छोटे दुकानदारों से नमकीन, पानी की बोतल और सिगरेट आदि लेकर उनके पैसे नही देते थे। यदि कोई दुकानदार अपने सामान के पैसेे की मांग करता तो उसे पुलिस के नाम पर प्रताड़ित किया जाता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के दिन रोज मर्रा की तरह कुछ तथाकथित पत्रकार देर रात्रि तक गाड़ी में बैठकर शराब की पार्टी कर रहे थे, जिसके लिए खाने-पीने की चीजें फ्री में लेने और दबंगई झाडने व रोज-रोज की गुंडई से परेशान लोगों ने आक्रोशित होकर पत्रकारों को दौड़ा-दौडा कर सैट कर दिया। कुछ पत्रकारों के कपड़े तक फट गए। मामले में पुलिस के हस्तक्षेप से समझौता हो गया है।
अब यहां बड़ा सवाल यह है कि क्या ये सब पत्रकारों को शोभा देता है ? सड़कों पर गाड़ियों में बैठ कर शराब पीना, फ्री का माल खाना-पीना, कभी शराब के ठेकों पर फ्री की शराब के लिए पत्रकारों की ठुकाई-पिटाई होना नोएडा में एक आम बात हो गई है। इस सब में अधिकांश घटनाएं क्लबिया पत्रकारों की होती है। जो पुलिस-प्रशासन से मीडिया मैनेजमेंट के चलते मिली ताकत के गरूर में उन्मादी हो रहे हैं। जिसके चलते पत्रकारिता लगातार बनाम हो रही है।