गौतमबुद्धनगर

बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

 

सुप्रीम न्यूज। गौतमबुद्धनगर में आगामी 26 सितंबर को राजकीय आई.टी.आई. नोएडा में वृहद रोजगार मेले का आयोजन होगा।

आईटीआई और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की विभिन्न योजनाओं में उत्तीर्ण तथा 10वीं 12वीं, डिप्लोमा, ग्रैजुएट उत्तीर्ण छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। आयोजित रोजगार मेले में जनपद गौतम बुद्ध नगर की नामी-गिरामी लगभग 30 कंपनियां शामिल होंगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशों के क्रम में राजकीय आई.टी.आई. नोएडा के प्रधानाचार्य राधा कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 26 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ई-1 सेक्टर 31 निठारी में आई.टी.आई. और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की विभिन्न योजनाओं से उत्तीर्ण एवं 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा व ग्रेजुएट उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में जनपद गौतम बुद्ध नगर में स्थित लगभग 30 कंपनियां/ अधिष्ठान जैसे हौंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट लिमिटेड, यामाहा मोटर लिमिटेड, ओरिएंट फैशन एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, स्विफ्ट सिक्योरिटास प्राइवेट लिमिटेड, इलेनटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं वेलमेन एंप्लॉयमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियां उपस्थित रहकर साक्षात्कार के उपरांत बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराएंगी।

उन्होंने पात्र बेरोजगार युवक-युवतियों का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 26 सितंबर 2022 को निर्धारित समय एवं स्थान पर अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं छाया प्रति के साथ पहुंचकर आयोजित होने वाले रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं।

 

संजय भाटी~ संपादक (सुप्रीम न्यूज, हिन्दी दैनिक, साप्ताहिक व मासिक समाचार पत्र)

अपनी खबरों को प्रकाशन के लिए हमारी ई-मेल supremenews72@gmail.com पर भेजें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close