गौतमबुद्धनगरपुलिस-प्रशासन
बीयर व शराब की ओवर रेटिंग के चलते दो की गिरफ्तारी
आबकारी अधिकारी देवला बीयर ठेके पर भी एक नजर डाल लें
आबकारी विभाग सुप्रीम न्यूज के 20/12/2022 के अंक में प्रकाशित खबरों पर भी एक नजर डाल लें
आबकारी विभाग और नोएडा पुलिस की हकीकत खोलने वाली खबरों के साथ कल फिर 21/12/2022 को पढ़ना न भूलें ” दैनिक सुप्रीम न्यूज” खबरों से सम्बन्धित विडियो हमारे अधिकारिक ट्विटर पर देखें।
@UPCane @upexcise @PMOIndia @CMOfficeUP @ExciseGBNagar@s_bhoosreddy @noidapolice @dmgbnagar @CP_Noida कृपा संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें
यह भी बताएं कि इस अड्डे का मालिक कौन है?
"नोएडा को @NoidaMediaClub/क्लबिया गैंग ने नर्क बनवा दिया" ~ (भारतीय नागरिक) pic.twitter.com/n1ydtOy2Qm
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) December 20, 2022
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग निरंतर ऐक्शन में
अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया गहन सर्च अभियान।
ओवर रेटिंग होते पाये जाने पर 1 विक्रेता के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा।
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकरी निरीक्षक क्षेत्र 5 चंद्र शेखर सिंह के द्वारा निरीक्षण के दौरान कोंडली बांगर में स्थित देसी शराब की दुकान थाना नॉलेज पार्क पर ओवर रेटिंग की शिकायत की जांच की गई। उन्होंने बताया कि टेस्ट परचेज के द्वारा की गई जांच में शिकायत सही पाई गई।
मौके से विक्रेता को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुये जेल भेजा गया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग एक और बड़ी कार्यवाही।
नोएडा स्थित बीयर दुकान पर ओवर रेटिंग होते पाये जाने पर विक्रेता को भेजा जेल, अनुज्ञापी को कारण बताओ नोटिस किया गया जारी।
आबकरी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल के द्वारा निरीक्षण के दौरान सेक्टर 124, नोएडा की बीयर की दुकान थाना सेक्टर 126, नोएडा स्थित बीयर दुकान पर ओवर रेटिंग की शिकायत की जांच की गई। उन्होंने बताया कि टेस्ट परचेज के द्वारा की गई जांच में शिकायत सही पाई गई। विक्रेता को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर विक्रेता को जेल भेजा गया एवं अनुज्ञापी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।