गौतमबुद्धनगरनोएडा पुलिस

नोएडा पुलिस की कमान बदलने से ईमानदार दरोगाओं के होंसले बुलंद

वर्षों से चल रहे नशे के काले कारोबार के मकड़जाल को तेज तर्रार चौकी प्रभारी ने कुछ ही दिनों में तोड़ा। नोएडा वासियों का कहना है कि नोएडा पुलिस की कमान बदलने से ईमानदार दरोगाओं के होंसले बुलंद हो गए।

नशे के काले कारोबार के नाम से बदनाम हुए क्षेत्र को निजात दिलाने के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई होने से ऐसा लग रहा है कि अब नशे के कारोबार में लिप्त शातिर महिला तस्करों का भी नंबर जल्द आ जाएगा। साथ ही यह भी लग रहा है कि नशे के काले कारोबार को संरक्षण दे रहे सफेद पोश भी पुलिस कार्रवाई की जद में आएंगे।

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 8,9,10 में वर्षों से तस्करों का गढ़ बना हुआ था। जिस पर अब अंकुश लगाने लगा है। जिसमें झुंडपुरा चौकी प्रभारी मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी को रोकने में जोर शोर से कदम उठाते दिखाई दे रहे हैं।

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर चौकी प्रभारी की ताबड़तोड़ कार्रवाई को देखकर बहुत से तस्कर क्षेत्र छोड़कर भाग रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में झुंडपुरा चौकी प्रभारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए नजर आ रहे हैं। झुंडपुरा चौकी प्रभारी की कार्रवाई में दर्जनों शातिर तस्करों को जेल भेजा गया है।

जबकि इस चौकी के क्षेत्र में सफेद पोशों द्वारा संरक्षित शातिर गांजा तस्कर महिलाएं बहुत से नाबालिक बच्चों, विकलांगों से तस्करी का कारोबार करवाते हैं। अब ऐसे लोग पुलिस की सख्त कार्रवाई को देखकर छटपटा रहे हैं। बहुत से तस्कर अपने अवैध कार्यों को बंद कर अपने बचाव के लिए आकाओं की शरण में पहुंच गए हैं।

अगर विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा अवैध कार्यों पर प्रतिबंध लगाने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित किया जाए तो अन्य पुलिस कर्मी भी अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने व अवैध कार्यों को जड़ से नेस्तनाबूत करने में रुचि लेने लगेंगे।

पुलिस की इस तरह की कार्यवाहियों से तस्करों के चुंगल में फंसे नाबालिक बच्चे व महिलाएं भी पढ़ाई लिखाई और किसी अन्य अच्छे कार्य की ओर ध्यान देना शुरू कर देंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close