राष्ट्रीय मुद्देवास्तविक मुद्दे

प्रत्येक भारतीय नागरिक एक पत्रकार की भूमिका में खड़ा होकर पत्रकारिता को व्यवसायिक उपयोग से बचाएं ~ संजय भाटी

प्रत्येक भारतीय नागरिक पत्रकारिता को व्यवसायिक प्रयोग से बचाने के लिए अपनी भूमिका तय करें, पत्रकारिता प्रत्येक भारतीय नागरिक का संविधानिक अधिकार ~ संजय भाटी 

अब भी नही आओगे तो कब आओगे?

बड़े बड़े अखबारों और टीवी चैनलों का चक्कर व्यूह तोड़ दो वे सब पूंजीपतियों और सरकार के भोंपू हैं। छोटे-छोटे अखबार व पर्चे छाप कर प्रकाशित करो। कुछ भी खर्च नही कर सकते हो तो अपने मोबाइलों से ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप पर ही जन सरोकार से जुड़ कर अपना स्थान बनाओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर जन सरोकार से संबंधित पत्रकारिता करो  ~ संजय भाटी 

हम आप सभी भारतीय नागरिकों, देशवासियों, प्रदेश वासियों, जिले वासियों, क्षेत्रवासियों, नगरवासियों, देश भर के सभी ग्राम व मौहल्लों वासियों से विनम्र आग्रह कर रहे हैं कि जन सरोकार की खबरें प्रकाशित व प्रसारित करने में हमारी मदद करें।

हमारे यहां प्रत्येक भारतीय नागरिक एक पत्रकार की भूमिका में है। सुप्रीम न्यूज में देश भर के किसी भी मीडिया संस्थान से जुड़े पेशेवर व शौकिया पत्रकारों के अलावा ऐसे प्रत्येक आम आदमी द्वारा भेजी गई खबरों को प्रकाशित व प्रसारित किया जाएगा जो अपनी व अपने आसपास की जन सरोकार रखने वाली खबरों/समस्याओं को ढंग से तथ्यात्मक रूप से हमारे पास भेज सकता है।

हम आपके द्वारा भेजी गई खबरों को सुप्रीम न्यूज नेटवर्क द्वारा संचालित दैनिक, साप्ताहिक, मासिक हिन्दी अखबारों व अपनी वेबसाइटों में प्रकाशित करके जन सरोकार रखने वाली प्रत्येक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करके समस्याओं के समाधान हेतु सरकारी मशीनरी तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहते हैं

हमारे पास बहुत से लोगों द्वारा बहुत तुच्छ मानसिकता व बहुत छोटे स्तर पर व्यक्तिगत टशन रखने वाली खबरों को बार – बार भेजा जाता है। कृपा ऐसी खबरें न भेजें। यदि ऐसा कुछ है तो सबसे पहले अपनी शिकायत दर्ज कराएं

ऐसी खबरें प्रकाशित नही की जा सकती जिनका जन सरोकार से कोई महत्व नही होता है। जन सरोकार की खबरें भले ही किसी ढकोसले बाज पत्रकार, किसी भी स्तर के नेता, ढकोसले बाज समाज सेवी, पुलिस-प्रशासन से किसी भी स्तर से जुड़े हुए अधिकारियों व कर्मचारियों से संबंधित हो लेकिन उनका व्यापक जन हित जैसे भ्रष्टाचार या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से संबंधित हों।

यदि आप की कोई शिकायत अपने क्षेत्र के नेताओं, ग्राम प्रधानों या कोटेदारों आदि के विरुद्ध है तो सबसे पहले पुलिस या संबंधित विभाग में शिकायत दर्ज कराएं। केवल खबर प्रकाशित करने से समस्याओं का समाधान नही हो सकता है इसलिए सबसे पहले शिकायत दर्ज कराएं।

 

कोई भी आमजन या पत्रकार साथी जन सरोकार की खबरें सुप्रीम न्यूज नेटवर्क में प्रकाशित व प्रसारित करना चाहते हैं तो कृपा आप अपने सभी ग्रुपों में सुप्रीम न्यूज के WhatsApp 7835991332 नंबर को जोड़ दिजिए। क्यों कि किसी भी खबर का संबंधित पर तभी व्यापक रूप से असर होता है जब आप सभी मिलकर खबरों को अधिक से अधिक लोगों व शासन प्रशासन से जुड़े संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों तक पहुंचाते हैं। 

 

सुप्रीम न्यूज में प्रकाशित जन समस्यायों और खबरों को व्यापक स्तर पर प्रसारित करने में हमारी मदद करें। सुप्रीम न्यूज अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचें इसमें आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह बात भलीभांति समझ लीजिए कि हम केवल आपके द्वारा भेजी खबरों को प्रकाशित करने के लिए एक प्लेटफॉर्म दे रहे हैं। जिसके प्रसारण में आप ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हम एक बार पुनः आपको यह जानकारी देना चाहते हैं कि सुप्रीम न्यूज में हर ऐसा व्यक्ति पत्रकार हैं जिसके बारे में हम व्यक्तिगत रूप से यह जानते हैं कि वह व्यक्ति जन सरोकार से जुड़ा हुआ है। दूसरे यदि हम आपको व्यक्तिगत रूप से नही भी जानते हैं तो भी हम आपके द्वारा भेजी गई खबरों व जनसमस्याओं को सुप्रीम न्यूज नेटवर्क में प्रकाशित अवश्य करेंगे। इसके लिए हमारे संपादक आपके द्वारा भेजी गई खबरों की प्रमाणिकता और खबर भेजने वाले व्यक्ति की प्रमाणिकता को अपने स्तर परख करते हुए खबरों का प्रकाशन करते हैं।

हमारे द्वारा किसी भी व्यक्ति के द्वारा भेजी गई ऐसी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा/जाता है जो खबर तथ्यात्मक रूप से सही व सत्य होने के साथ-साथ जन सरोकार से संबंधित हो।

आप सभी पुराने साथी भलीभांति परिचित हैं कि हमारे यहां जन सरोकार से संबंधित खबरों पर कोई समझौता किसी भी स्तर पर संभव नही है।

अपनी खबरों को भेजने के लिए आप हमारी ईमेल supremenews72@gmail.com व 7835991332 व्हाट्स एप नम्बर का प्रयोग करें

संजय भाटी संपादक सुप्रीम न्यूज 9811291332

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close