अपराधआबकारी विभाग
अवैध शराब परोस कर पार्टी करने वाले नाइजीरियन गिरफ्तार

अवैध शराब परोस कर पार्टी करने वाले नाइजीरियन गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर में आबकारी विभाग, सूरजपुर पुलिस एवं क्राइम डिटेक्शन टीम (सीडीटी) की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को एक नाइजीरियन महिला और उसके सहयोगी विक्टर को अवैध शराब परोसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दरअसल इन लोगों के द्वारा यूपीएसआईडीसी साइट-सी के पास बी-84 एबोड गेस्ट हाउस में पार्टी की जा रही थी। जब आबकारी विभाग और पुलिस टीम वहां पहुंची तो वहां पर बिना अनुमति हरियाणा मार्का शराब के साथ अवैध पार्टी और रेस्तरां संचालन होता पाया गया। पुलिस को देखकर पार्टी में शामिल लोग इधर-उधर भागने लगे। लगभग पचास लोगों के लिए पार्टी का इंतजाम किया गया था।
बिना अनुमति के पार्टी में शराब परोसने व हरियाणा मार्का शराब का उपयोग करने वाले आरोपियों की पहचान नाइजीरिया के ओरेकेसे स्ट्रीट, ओगवुशुकुरे निवासी एक महिला जिसका नाम कैसेंड्रा पुत्री लारा उम्र 44 वर्ष और उनका एक सहयोगी जिसका नाम विक्टर पुत्र मंडे उम्र 44 वर्ष बताया गया। कैसेंडा और विक्टर दोनों वर्तमान में पैरामाउंट सोसाइटी नोएडा में रहते हैं । इनके कब्जे से एक टोयोटा कार और हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की गई थी। आरोपियों के पासपोर्ट और वीजा की जांच की जा रही है। उनके खिलाफ सूरजपुर थाने में आबकारी अधिनियम एवं विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त मामले में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 व सूरजपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने यूपीएसआईडीसी के बी-84 एबोड गेस्ट हाउस में अवैध पार्टी एवं रेस्तरां संचालन के साथ अवैध शराब बिक्री के रोकथाम के लिए दबिश दी थी। दबिश के दौरान विदेशी मूल के अफ्रीकन व्यक्तियों द्वारा शराब पार्टी में शामिल पाये गये। टीम को देखकर अफ्रीकन मूल के लोग भागने लगे तो मुखबिर की निशान देही पर रेस्तरां की संचालिका कैसेंडा निवासी नाइजीरिया एवं उसके सहयोगी विक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। रेस्तरां की संचालिका के निशान देही पर अवैध शराब के परिवहन के लिए प्रयोग की जा रही टोयोटा कार को जब्त किया।
मौके से हरियाणा मार्का अवैध शराब व बीयर आदि बरामद की गई। जिसमें 179 बोतल कोरोना एक्स्ट्रा बीयर (330 एमएल), 24 कैन किंगफिशर बीयर (500 एमएल), 50 कैन बडवाइजर मेगना बीयर (500 एमएल), 10 बोतल समर रेड वाइन, दो बोतल एब्सोल्यूट वोडका (750 एमएल), चार बोतल मार्टेल (700 एमएल), दो बोतल जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल और चार बोतल जॉनी वॉकर रेड लेबल शामिल हैं। इन बोतलों पर ‘फॉर सेल इन हरियाणा ओनली’ लिखा था, जो उत्तर प्रदेश में बिक्री को अवैध दर्शाता है।