गौतमबुद्धनगरपुलिस का भ्रष्टाचार

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस इतनी बेहयाई पर आ जाएगी ऐसा सपने में भी नही सोचा था ~ संजय भाटी

नोएडा सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर मेले में जुआ और ठगी गैंग के मामले में बहलोलपुर चौकी प्रभारी की भूमिका संदेहास्पद

 

आप सभी के सामने बहलोलपुर मेले में ठगी गैंग की आज की ताजा तस्वीरें

नोएडा। कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने से पहले नोएडा के हालात इतने खराब कभी भी नही थे। जितने अब हैं। वैसे तो जब से नोएडा में कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुआ है तब से लेकर अब तक भी गौतमबुद्धनगर जिले के हालात इतने खराब नही रहे। गौतमबुद्धनगर पुलिस की इतनी बेहयाई पहले कभी नही देखी गई। 

मामला नोएडा सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर चौकी क्षेत्र का है। दरअसल बहलोलपुर में सरनी गैस एजेंसी के सामने कुछ पेशेवर ठगों ने मेला लगा कर ईनाम निकलने के नाम पर और खिलौने की दुकान के नाम पर पर्चियों से ठगी करने का धंधा चला रखा है। जिसके बारे में दर्जनों बार ट्विटर, WhatsApp, फोन कॉल करके और लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई गई हैं।

अब तक चार बार तो यूपी 112 के PCR कर्मी मेला स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। लेकिन पुलिस को एक बार भी ठगी करने गैंग के लोगों हाथ नही लगे।

https://twitter.com/Satyender12345/status/1620460146337132544?t=SORRGlQFw4AKHY0JigEsNg&s=19

 

दूसरी ओर मेले से हर रोज ठगी करने वाले गैंग के नये नये विडियो और फोटो ट्विटर पर शेयर हो रहे हैं। जबकि ठगी गैंग के सरगना और उसके सहयोगियों द्वारा मेले में आने जाने वाले लोगों के मोबाइल फोनों पर निगरानी रखने के लिए कुछ महारथियों को मेले के गेट से लेकर अंदर तक लगा रखा है।

 

बहलोलपुर मेले में जुआ और ठगी गैंग के मामले में बहलोलपुर चौकी प्रभारी की भूमिका संदेहास्पद। बार बार शिकायतों के बाद भी ठगी गैंग पर कार्रवाई न होने से एक बात तो साफ हो जाती है कि ठगों पर क्षेत्रीय चौकी प्रभारी का संरक्षण प्राप्त है। 

 

ठगी वाली दुकान पर तो मोबाइलों और कैमरों को लेकर बहुत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। इस सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी खुद ठगों के सरगना सम्भाल रहे हैं। जिनमें एक को दरोगा जी और दूसरे को दिवान जी कह कर पुकारा जाता है। वास्तव में ये दोनों ही ठगी गैंग के सरगना हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close