गौतमबुद्धनगरभ्रष्टाचार और दबंगई
सदर तहसील की महिला लेखपालों के भ्रष्टाचार से जनता परेशान, लेखपालों की ड्यूटी साईकिल कहां है?
सदर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार की आवाज उठाते हुए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष श्री राजकुमार नागर और सचिव सतवीर सिंह एडवोकेट द्वारा प्रस्ताव कर एक दिन के लिए सांकेतिक तौर पर न्यायिक कार्यों से विरत रहते हुए, समस्याओं का समाधान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
मधु चमारी की खास रिपोर्ट
गौतमबुद्धनगर की सदर तहसील की महिला लेखपालों के भ्रष्टाचार पर बार-बार आती हैं शिकायतें। फिर उठाई जा रही है कार्रवाई की मांग
सदर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार की आवाज उठाते हुए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष श्री राजकुमार नागर और सचिव सतवीर सिंह एडवोकेट द्वारा प्रस्ताव कर एक दिन के लिए सांकेतिक तौर पर न्यायिक कार्यों से विरत रहते हुए, समस्याओं का समाधान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
गौतमबुद्धनगर। अब से पहले भी सदर तहसील से संबंधित लेखपाल रेणु शर्मा द्वारा प्रमाण पत्रों पर जांच रिपोर्ट लगाने को लेकर सवाल उठाए जाते रहे हैं। लेखपाल की ड्यूटी साईकिल का निरीक्षण करने की मांग भी सूचना अधिकार अधिनियम के तहत कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता “कपिल नागर” द्वारा उठाई गई।
अधिवक्ता “कपिल नागर” द्वारा सदर तहसील गौतमबुद्धनगर से संबंधित लेखपाल रेणु शर्मा के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने के उद्देश्य से उसके द्वारा लगाई गई जांच रिपोर्ट से जारी उसके सर्किल के ग्राम चीती, देवटा और अस्तौली के लोगों प्रमाण पत्रों के विषय में सूचना मांगी गई थी। जो सूचना अधिकार द्वारा आज तक नही दी गई हैं।
हाल में भी सदर तहसील गौतमबुधनगर की बबीता शुक्ला लेखपाल के भ्रष्टाचार की शिकायत ऋतुराज शर्मा द्वारा की गई हैं। इसके पूर्व रेनू शर्मा लेखपाल के भ्रष्टाचार की शिकायतों का अंबार जिलाधिकारी से लेकर राजस्व परिषद तक लगा हुआ है।
गौतमबुद्धनगर की सदर तहसील में म्यूटेशन से लेकर इनकम, कास्ट और डोमिसाइल जैसे सर्टिफिकेट तक मे रिश्वतखोरी का जमकर खेल चल रहा है। लेखपाल बगैर पैसे के रिपोर्ट तक नहीं लगाते हैं। यह रिश्वतखोरी के खुले आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ता ऋतुराज शर्मा पुत्र महावीर शर्मा निवासी बिरौडी चक्रसेनपुर, ग्रेटर नोएडा ने शिकायत डीएम मनीष कुमार वर्मा से की है।
शिकायतकर्ता ऋतुराज शर्मा ने डीएम को अवगत कराया है कि सदर तहसील में बिना रिश्वतखोरी के कोई भी काम नही हो पाता है। तहसील में दो महिला लेखपाल तो ऐसी भी हैं जो पैसे न मिलने पर खुली धमकी भी देती है। यह महिला लेखपाल दिल्ली में रहती हैं।
वहां से कैब के द्वारा यहां कुछ पल के लिए आती है। यह महिला लेखपाल गांव में जाकर वेरिफिकेशन करने की कभी भी जहमत नहीं उठाती बल्कि रुपए लेकर काम करके उड़न छू हो जाती हैं।
शिकायत पत्र में ऋतुराज शर्मा ने यह भी अवगत कराया है कि गांव बिरौडी चक्रसेनपुर के ही कालू पुत्र स्वर्गीय बाबू, आशीष पुत्र कालू, अंकित शर्मा पुत्र स्वर्गीय मुरारी, राजबाला पत्नी स्वर्गीय ज्ञानचंद, यश मावी भी पुत्र कालू, निशा मावी पुत्री कालू आय निवास और वारिसान प्रमाण पत्रों को रिश्वत न दिए जाने पर निरस्त कर दिया है।
जब महिला लेखपालों से गांव में जाकर वेरिफिकेशन कर रिपोर्ट लगाने की बात की गई तो उन्होंने साफ कह दिया कि 5 हजार रुपया दे दो, तो बनाएंगे वरना नहीं बनाएंगे, चाहे जहां शिकायत कर लो।
शिकायतकर्ता ऋतुराज शर्मा ने पत्र में डीएम से आय जाति निवास वारिसान पत्र जारी करवाते हुए दूसरी महिला लेखपालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उधर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।
सदर तहसील गौतमबुधनगर की महिला लेखपाल रेणु शर्मा और बबीता शुक्ला के भ्रष्टाचार के खिलाफ ट्विटर पर सुप्रीम न्यूज को अपार समर्थन। आप भी अपने विचार अवश्य रखें। 👇
सदर तहसील की महिला लेखपालों के भ्रष्टाचार से जनता परेशान,लेखपालों की ड्यूटी साईकिल कहां है?
गौतमबुद्धनगर की जनता को @dmgbnagar से बहुत उम्मीदें हैं @myogiadityanath @CMOfficeUP @Vinaychapranag1 @ch_tusharbhati @AjaiBhadauriya @TheSachinR @the_wp_campaign https://t.co/HaT8RjtQhA— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) March 23, 2023