भ्रष्टाचार और पत्रकारिता

पत्रकारों और आबकारी विभाग की मिली भगत का पर्दा फाश करते हुए ठेके से मंथली देने वाला सेल्समैन ट्विटर पर प्रकट

शराब के ठेकों से मंथली मामले में FIR दर्ज कर उच्चाधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाए। क्योंकि सुप्रीम न्यूज लगातार पत्रकारों और आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से ओवर रेटिंग और ब्लैक में बिक्री किए जाने की बात कह रहा है। आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा खुद पत्रकारों को मैनेज करने की लिए शराब की बोतलें और नगदी दी जाती है ~ संजय भाटी

संजय भाटी/मधु चमारी 

पत्रकारों की मंथली के रेट बढ़ाए जाने का वीडियो भी देखें 

पत्रकारों द्वारा मंथली तो ली जाती है। कहीं सेल्समैन पत्रकार के नाम में गलती तो नही कर रहा है। जनाब अब दीपावली से पत्रकारों ने रेट बढ़ा दिए अब क्लबिया गैंग के पत्रकार दो नही, तीन हजार रुपए महीना लेते हैं।

ये वीडियो देखिए👇

 

गौतमबुद्धनगर। शराब और बीयर के ठेकों पर ओवर रेटिंग और ब्लैक में बिक्री को लेकर आबकारी विभाग गौतमबुद्धनगर आए दिन अखबारों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर सुर्खियां बटोरने के साथ-साथ अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के भ्रष्टाचार और बेहयाई के लिए भी चर्चा में रहता है। 

 

‘सुप्रीम न्यूज’ नेटवर्क के जरिए हम अपने पाठकों को बहुत पहले से बात रहे हैं कि जिले में स्थित देशी-अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों से आबकारी विभाग और पत्रकारों की मंथली बंधी हुई है। जिसके चलते जिले में बहुत से शराब व बीयर के ठेकों पर ओवर रेटिंग और ब्लैक में शराब और बीयर की बिक्री की जाती है।

ये बात अब ट्विटर पर आज अचानक प्रकट हुए Anshul नाम के ट्विटर आईडी @anshul07 से किए गए पहले ही पोस्ट से साफ हो रही है। जिसमें ट्विटर पर शेयर किया गया है कि “मैं एक सेल्समैन, शराब की दुकान पर काम करता हूं राजा मोरिया पत्रकार दादरी क्षेत्र की दुकानों से पैसा वसूलता है मुझसे भी हर महीना ₹2000 और एक ब्लेंडर की बोतल लेता है बोलता है कि तुम्हारी दुकान सीज करा दूंगा कृपा इस पर भी उचित कार्रवाई हो” 

जिस ट्विटर अकाउंट से पत्रकार को ₹2000 मंथली और ब्लेंडर की बोतल देने की बात कही गई है वह April 2023 को ही बनाई गई है।

शराब के ठेकों से ओवर रेटिंग के मामले में पत्रकार द्वारा मंथली लिए जाने का मामला बहुत गंभीर है। इसलिए मामले में FIR दर्ज करा कर पत्रकार और उसके साथ संलिप्त आबकारी विभाग के उन अधिकारियों की जानकारी करते हुए जिनका रौब गालिब कर पत्रकार सेल्समैन दादरी क्षेत्र से मंथली ले रहा है, पर कार्यवाही करते हुए ओवर रेटिंग पर रोक लगाई जाए। 

https://twitter.com/SupremeNewsG/status/1644534821476261889?t=XWRWAeErU4SMgkYAYlrnuw&s=19

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close