आबकारी विभागदैनिक सुप्रीम न्यूज हिन्दी समाचार पत्रभ्रष्टाचार और पत्रकारिता

आबकारी अधिकारियों के साथ पत्रकारों ने उड़ाए गुलछर्रे

दैनिक सुप्रीम न्यूज 03 जनवरी 2023 supreme 03 jan 2023 का अंक पढ़ने के लिए क्लिक करें

नव वर्ष के शुभ अवसर पर आबकारी अधिकारियों के साथ पत्रकारों ने उड़ाए गुलछर्रे

 

 मधु चमारी की खास रिपोर्ट 

नोएडा। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने नव वर्ष पर कुछ नशेड़ी पत्रकार देवताओं की नोएडा सेक्टर 39 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में मांस और मन्दिरा पान कराकर उनकी पूजा अर्चना की गई।

नव वर्ष की शुरुआत इस तरह होगी हम ने कभी नही सोचा था। पत्रकार इतने गिर सकते हैं न तो कभी ये सोचा था और न ही कभी ये सोचा था कि आबकारी विभाग के अधिकारी इतने लाचार और बेबस हो सकते हैं कि उन्हें पत्रकारों को मजबूरन शराब की बोतलें देनी पड़े। वैसे तो पत्रकारों को शराब की बोतलें देने का सिलसिला कई वर्षों से चल रहा था।

 

लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों के हालात अब इतने गिर गये हैं कि आबकारी विभाग के अधिकारियों को चंद शराबी पत्रकारों के लिए मांस और मदिरा की दावत अरेंज करनी पड़ी।

पत्रकारों और आबकारी विभाग के अधिकारियों के लिए ये बेहद शर्मिन्दगी की स्थिति है।

दरअसल गौतमबुद्धनगर में जिले में अधिकांश शराब के ठेकों पर दिन भर धड़ल्ले से ओवर रेटिंग व देर रात नियम विरुद्ध ब्लैक में बियर और अंग्रेजी, देशी शराब की बिक्री की जाती है। ठेकों पर ओवर रेटिंग और ब्लैक में बिक्री किये जाने के संबंध में अनेकों शिकायती विडियो आमजन द्वारा ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर डालें जातें हैं। जो आमतौर से देखें जा सकते हैं।

 

इन्हीं सब शिकायतों के मेनेजमेंट के लिए गौतमबुद्धनगर में आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा पत्रकारों को आए दिन शराब व बियर की बोतलें उपलब्ध कराई जाती हैं। नव वर्ष पर गार्डन गैलेरिया मॉल में पत्रकारों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मीडिया मैनेजमेंट के चलते ही गुलछर्रे उड़ाएं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close