आबकारी विभागगौतमबुद्धनगर
नोएडा में शराब के ठेकों पर प्रति दिन देर रात्री तक ब्लैक में बेची जाती है शराब
नोएडा में शराब के ठेकों पर प्रति दिन देर रात्री तक ब्लैक में बेची जाती है शराब
आबकारी अधिनियम की जामकार उडाई जा रही धज्जियां
सुप्रीम न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
नोएडा : नोएडा सेक्टर 63 इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन से कुछ ही दूरी पर अंग्रेजी और बियर मॉडल शॉप पर अबकारी आयुक्त के नियमों को ताक पर रखने वालों शराब के ठेकों पर रात्री में खुलेआम धडल्ले से ब्लैक में शराब की बिक्री की जा रही है। बल्कि इतना ही नहीं इन शराब के ठेकों पर प्रिंट रेट से ओवर रेट पर शराब बेचने की शिकायत मिलती रहती है।
नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर 63 में अंग्रेजी और बियर मॉडल शॉप दोनों ठेकों पर देर रात में शटर खोल कर धड़ल्ले ब्लैक में बिक्री की जा रही है @upexcise@ExciseGBNagar@CP_Noida @dgpup इन ठेकों पर पूर्व में भी ओवर रेटिंग और ब्लैक में बिक्री की शिकायत दर्ज हैं। pic.twitter.com/K90r3EOBzY
— Karan Gautam (@KaranGa46142882) December 31, 2022
पूर्व में भी इन शराब के ठेकों पर ओवर रेट में शराब की बिक्री और ब्लैक में शराब की बिक्री की शिकायतें की जा चुकी लेकिन अबकारी विभाग लगतार नज़रंदाज़ करता रहता है।
आख़िरकार अबकारी निरीक्षक रसूखदार शराब के अनुग्यापियों पर शिकंजा क्यों नहीं कस पाते? आबकारी विभाग के अधिकारियों की ढिल के कारण नोएडा में अधिकांश शराब के ठेकेदार मनमानी करते है