गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में निराश्रित विधवा पेंशन के आधार व फोन प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन
सुप्रीम न्यूज। गौतमबुद्धनगर। निराश्रित विधवा महिला पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं का आधार व मोबाइल नंबर प्रमाणीकरण करने के उद्देश्य से 20 व 21 सितंबर को जनपद में शिविर लगेंगे।
जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि निराश्रित विधवा महिला पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं की पेंशन धनराशि ऑनलाइन पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से उनके बैंक खाते में सीधी प्रेषित की जाती है। अतः पेंशन प्राप्त कर रहे हैं
लाभार्थियों के शत प्रतिशत आधार नंबर व मोबाइल नंबर प्राप्त कर विभागीय वेबसाइट https://sspy-up-gov.in पर आधार कार्ड प्रमाणीकरण किए जाने के उद्देश्य से तहसील/विकास खंड स्तर पर 20 सितंबर व 21 सितंबर 2022 को शिविर लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को तहसील जेवर, दादरी, सदर तथा 21 सितंबर 2022 को ब्लॉक जेवर, दादरी, बिसरख में आधार कार्ड प्रमाणीकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। अतः निराश्रित विधवा महिला पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं अपने बैंक की पासबुक, आधार कार्ड की कॉपी व मोबाइल नंबर के साथ आयोजित होने वाले शिविर में पहुंचकर अपना आधार प्रमाणीकरण अवश्य करा लें।
https://twitter.com/SupremeNewsG/status/1572075519361036290?t=oHVseu3we4iOuDlU0GjO0w&s=19