गौतमबुद्धनगर
12 नवंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सुप्रीम न्यूज।गौतमबुद्धनगर 19 सितम्बर, 2022। आगामी 12 नवंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य मोबाइल वेन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने तथा जनसामान्य के मध्य राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से प्रचार वाहन उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराया गया है, जिसकों मा0 जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सैना के निर्देशन में श्री जयहिंद कुमार सिंह सचिव सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुश्री नीतिका महाजन, पीठासीन अधिकारी, वर्चुअल कोर्ट, श्री अल्ला रक्खे खांन, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जनपद न्यायालय गौतमबुद्धनगर से रवाना किया गया। सचिव सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयहिंद कुमार सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि उक्त प्रचार वाहन के माध्यम से जनसामान्य के मध्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सहभागिता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा प्रचार वाहन के द्वारा जनपद गौतमबुद्वनगर के तीनो तहसील क्षेत्रों दादरी, सदर व जेवर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
इस अवसर पर जयहिंद कुमार सिंह सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर, सुश्री नीतिका महाजन पीठासीन अधिकारी वर्चुअल कोर्ट, अल्ला रक्खे खांन अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत के साथ पी0एल0वी0गण राजवीर अकेला, विशाल तेवतिया, साकिर खांन, सुशील कुमार व अन्य उपस्थित रहेे।
https://twitter.com/SupremeNewsG/status/1572075519361036290?t=oHVseu3we4iOuDlU0GjO0w&s=19