गौतमबुद्धनगर

कृषक शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष की तिलपता चौक पर ठेली वाले की जमकर धुनाई

 

सुप्रीम न्यूज। भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष अपनी महिला सहयोगियों के इंतजार में सुबह के समय तिलपता चौक पर गाड़ी लिए खड़े थे। काफी देर से बीड़ी-सिगरेट की ठेली के सामने गाड़ी होने के चलते ठेली वाले पवन मिश्रा ने नेता से अपनी रोजी-रोटी के लिए बिक्री में बाधा बनी गाड़ी को आगे करने के लिए कहा तो भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष ने भड़क कर ठेली वाले को गालियां देते हुए एक चांटा रसीद कर दिया। इस पर ठेली वाले पवन मिश्रा को भी गुस्सा आ गया। उसने भारतीय कृषक शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष की जमकर धुनाई कर दी।

जिस समय नेता और ठेली वाले पवन मिश्रा के बीच मार-पीट हो रही थी तो गाड़ी में बैठी महिला ने भी ठेली वाले के साथ मार पीट करनी शुरू कर दी। पति पवन मिश्रा को पीटता देख कर ज़बाब में ठेली वाले की पत्नी ने भी नेता पर चप्पले बजा दी।

भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष की धुनाई की चर्चा तिलपता चौक पर देर रात तक जारी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नेता से तितपता चौक पर दुकानदारी करने वाले अधिकांश दुकानदार परेशान हैं। जब देर रात इस मामले की जानकारी करने सुप्रीम न्यूज की टीम तिलपता चौक पहुंचीं तो वहां मौजूद दुकानदारों ने चटकारे लेते हुए नेता की धुनाई का किस्सा सुनाया।

 

भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष की धुनाई की जानकारी देते हुए तिलपता चौक के दुकानदारों ने बताया कि नेता को अपनी महिला सहयोगियों का इंतजार भारी पड़ा। दरअसल आज भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति की ओर से यमुना प्राधिकरण पर घेराव का प्रोग्राम रखा हुआ तो उस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दादरी से कुछ महिलाओं को दहाड़ी पर बुलाया गया था।

दहाड़ी पर बुलाई गई महिलाएं टैम्पो से तिलपता चौक पर आ रही थी। प्रदेश अध्यक्ष उन्हीं के इंतजार में गाड़ी लिए खड़े थे। जिस समय प्रेदेश अध्यक्ष की धुनाई हो रही थी। दुकानदारों ने बताया कि तभी टैम्पो से चार-पांच महिलाऐं उतर कर आई थीं।

जिनके आने पर प्रदेश अध्यक्ष दुम दबाकर महिलाओं को गाड़ी में बैठा कर चले गए। इस धुनाई में प्रदेश अध्यक्ष का चश्मा भी टूट गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close