गौतमबुद्धनगरनोएडा पुलिस

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर और समस्त पुलिस स्टाफ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई

सभी कार्यक्रमों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र का अनावरण करते हुए पुष्पांजलि की गई अर्पित, कार्यक्रमों में लाल बहादुर शास्त्री जी को भी पुष्पांजलि अर्पित की गई

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर लव कुमार के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर पुष्प माल्यार्पण करते हुए पुलिसकर्मियों को उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाये रखने की शपथ दिलाई।

पुलिस अधिकारियों/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों पर दोनों महापुरुषों पर पुष्प माल्यार्पण करते हुए उनका स्मरण किया।

प्रभारी निरीक्षक सूरजपुर दोनों महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए

इसी क्रम में कोतवाली सूरजपुर में भी राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित कर दोनों महापुरुषों का स्मरण किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी सूरजपुर अवधेश प्रताप सिंह, एस एस आई हरेंद्र सिंह सूरजपुर, चौकी प्रभारी हरिराम सिंह, चौकी प्रभारी धर्मवीर सिंह, श्री विक्रांत पवार, महिला एस आई पिंकी कादियान, विनोद कुमार, एस आई निरज, मनीष बालियान, विक्रांत राणा, अश्विनी , रवि, सचिन आदि मौजूद थे।

कस्बा चौकी प्रभारी सूरजपुर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए
एस एस आई श्री हरेंद्र सिंह गांधी और शास्त्री जयंती के अवसर पर सूरजपुर कोतवाली स्टाफ के साथ

आज दिनांक 02/10/2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर जनपद गौतमबुद्धनगर में पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर श्री आलोक सिंह द्वारा सेक्टर 108 स्थित अपने कार्यालय व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में व अन्य सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों व समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सभी थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्प माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया गया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर श्री आलोक सिंह द्वारा सभी पुलिसकर्मियों से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों का अनुकरण करने व उनके आदर्शों पर चलते हुए देश को स्वच्छ व अखण्ड बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्रर कार्यालय सेक्टर 108 पर अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार, डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला, एडीसीपी कानून एवं व्यवस्था श्रद्धा पाण्डे, एडीसीपी सुरक्षा/अभिसूचना प्रद्युम्न सिंह, एडीसीपी/स्टॉफ अफसर आशुतोष द्विवेदी व कार्यालय का समस्त पुलिस बल उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close