राष्ट्रीय मुद्दे

साहब के जयकारे लगा रहे लोगों की दलाली ठीकठाक चल रही है

दलाली करो या अवैध वसूली बस जयकारे लगाओ

साहब बहुत सच्चे और स्पष्टवादी हैं  

साहब कभी झूठ नहीं बोलते जो लोग साहब के विपक्ष में हैं।‌‌‌‌‌‌‌‌ वास्तव में ही आज कल उनकी दलाली बंद है। हम इस बात को पूरी तरह मानते हैं कि वर्तमान में विपक्षियों की दलाली नहीं चल रही है। इस लिए वे चिल्मचिला कर रहे हैं।‌‌ वरना जनता की परवाह किसी को भी नही है

 

 

यह बात हम नहीं कह रहे हैं यह बात देश के प्रधानमंत्री कह रहे हैं। ये सब बात प्रधानमंत्री कह रहे हैं तो ऐसा नहीं कह रहे होंगे। ऐसा बिल्कुल भी नही हो सकता कि उन्होंने इसे जांचे परखे बगैर ही कह दिया हो। यह उनके सलाहकारों की लंबी फौज द्वारा रिसर्च के बाद आए नतीजों का निचोड़ भी हो सकता है।

 

ऐसा भी हो सकता है कि ये सब उस समय का अनुभव भी हो सकता है। जब साहब और साहब की पार्टी विपक्ष में चिल्लम चिल्ला कर रही थी। उस समय भाजपाइयों द्वारा आए दिन धरने प्रदर्शन कियें जाते थे। साहब की आज की बात सुनकर यह तो साफ हो गया है कि जो चिल्लम चिल्ला नही कर रहे हैं। उनकी दलाली ठीक से चल रही है। जो शोर मचा रहे हैं उनकी दलाली बंद है।

 

सच्चाई जनता के सामने रखने के लिए साहब का दिल से धन्यवाद करते हुए हम साहब द्वारा बताई गई सच्चाई को आपके सामने रख रहे हैं।

 

नीचे दिए गए विडियो को देखिए।  सुप्रीम न्यूज के संपादक श्री संजय भाटी द्वारा दो सौ रुपए रोज अवैध वसूली करते हुए एक व्यक्ति का @SupremeNewsG ट्विटर पर विडियो वायरल  किये जाने के बाद भाजपा नेता सचिन भाटी द्वारा श्री संजय भाटी संपादक सुप्रीम न्यूज को फोन किया गया। फोन पर हुई वार्ता से स्पष्ट है कि अवैध वसूली करने वाले कर्मचारी से भाजपा नेता सचिन भाटी का नजदीकी संबंध है।

 

सचिन भाटी द्वारा सुप्रीम न्यूज के संपादक को बातचीत में विडियो को नोएडा प्राधिकरण के एक कर्मचारी ज्ञानेंद्र चौधरी का बताया गया। आप भाजपा नेता सचिन भाटी द्वारा सुप्रीम न्यूज संपादक श्री संजय भाटी से फोन पर की गई बातचीत को भी सुनिए।

अब आप समझ सकते हैं कि जो कर्मचारी सड़कों पर छोटे-मोटे व्यापार करने वाले गरीब लोगों से 200 रुपए प्रति दिन अवैध वसूली करते हैं, भाजपा के नेता उन्हें किसी तरह से प्रोटेक्शन दे रहे हैं।

जनता भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हाल देख ले। ये लोग गरीब जनता को ठगने, लूटने और अवैध वसूली करने वाले लोगों को संरक्षण प्रदान करने से कहीं भी नही चूकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close