गौतमबुद्धनगरमजदूरों की समस्या
सीटू ने ज्ञापन देकर दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
आपको बता दें कि सुप्रीम न्यूज की शुरुआत किसानों और मजदूरों के हकों की लड़ाई से हुई थी, इसलिए हम आज भी उनके हकों की आवाज बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ~ संजय भाटी
सुप्रीम न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
सीटू के बैनर तले मजदूरों का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा, मैसर्स- बीएल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर- 38 जी उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा के श्रमिकों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पुनः 03 जनवरी 2023 को सीटू कार्यकर्ताओं ने किसान सभा के जिला प्रवक्ता डॉ रुपेश शर्मा, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव राम स्वारथ, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार राघव, श्रमिक नेता पूनम देवी, रेखा, शिवानी, अर्चना, धर्मेंद्र कुमार आदि के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि भी.एल. कम्पनी के श्रमिकों की समस्याओं का समाधान श्रम विभाग/ जिला प्रशासन नहीं करा रहा है। यदि समय रहते हुए हस्तक्षेप कर समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया तो वे फिर से कंपनी के गेट पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर देंगे जिसके लिए श्रम विभाग और जिला प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा।
अपनी खबर को सुप्रीम न्यूज के ट्विटर @SupremeNewsG व @forpolicereform पर शेयर, लाइक और रिट्वीट करें। साथ ही हमारे ट्विटर अकाउंट को फॉलो करना न भूलें।
सीटू ने ज्ञापन देकर दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
आपको बता दें कि सुप्रीम न्यूज की शुरुआत किसानों और मजदूरों के हकों की लड़ाई से हुई थी, इसलिए हम आज भी उनके हकों की आवाज बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ~ संजय भाटी @forpolicereform @dmgbnagar@CP_Noida https://t.co/DamhudzbJa
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) January 4, 2023