गौतमबुद्धनगरनोएडा पुलिस
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने पांच दिन में दर्जनों गांजा तस्करों को जेल भेजा
दोरोगा संजय पूनिया का रिकॉर्ड भी देखें। क्या उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा में पूनिया जैसे दरोगाओं के लिए जगह नही है ? ~ संजय भाटी
सुप्रीम न्यूज। संजय भाटी की रिपोर्ट
गौतमबुद्धनगर जिले में गांजा तस्करों की गिरफ्तारी के मात्र पांच दिन के आंकड़े
अब हम आपको यहां पर गौतमबुद्धनगर नगर पुलिस की मीडिया सेल द्वारा जारी गांजा तस्करों की 18/01/2023 से 14/01/2023 तक गिरफ्तारी और उनके कब्जे से बरामद गांजे की जानकारी दे रहे हैं।
गौतम बुध नगर में मात्र पांच दिन में दर्जनों गांजा तस्करों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। यदि यही आंकड़े महीने भर या साल भर के रखें जाएंगे तो स्थिति कुछ और ही बयां करेगी।
नए कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के आने से ही ऐसा लगने लगा था कि अब अवैध और गैरकानूनी धंधे बंद हो जाएंगे। जिसका आभास दिसंबर महीने से ही होने लग था। जनपद के सभी संभ्रांत और बुद्धि जीवियों के दिमाग में यह बात बैठ गई थी कि नोएडा पुलिस अब मादक पदार्थों की बिक्री बंद कराने के लिए प्रतिबद्ध है। वैसे इस काम में सफलता तभी मिलेगी जब जिले के चौकी-थानों और अधिकारियों के कार्यालयों में तैनात मठाधीशों और रिपोस्टिंग वालों पर कमिश्नर की नजर पड़ेगी।
नोएडा पुलिस कमिश्नर के बदलने के बाद लोगों में उम्मीद और भरोसे का बड़ा कारण दिल्ली बॉडर से सटे इलाके में तैनात तत्कालिक झुंडपुरा चौकी प्रभारी संजय पूनिया द्वारा गांजा तस्करों पर की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई थी। जिसे जनपद वासियों द्वारा नए कमिश्नर के आगमन पर ईमानदार पुलिस कर्मियों के बढ़ते उत्साह के रूप में देखा गया था।
लेकिन संजय पूनिया को बहुत छोटे कार्य काल में ही सस्पेंड कर दिया गया था। दरोगा संजय पूनिया के सस्पेंशन को क्षेत्र में मौजूद माफियाओं की ऊंची पहुंच और साज़िश का नतीजा माना जा रहा है।
नीचे दिए गए ट्विटर लिंक पर क्लिक करके गांजा तस्करों पर गौतमबुद्धनगर में हुई बड़ी कार्यवाही पर भी एक नजर डाल लें। एक चौकी क्षेत्र में गांजा तस्करों पर अब तक इससे ज्यादा कार्रवाई जिले में कभी भी नही हुई।
शराब और गांजा तस्करों से मंथली के गोरखधंधें में रोड़ा बना दरोगा संजय पूनिया सस्पेंड@noidapolice @CP_Noida@Uppolice @dgpup @forpolicereform @TheSachinR @AjaiBhadauriya@saifi_eshak
अब अवैध शराब और गांजा तस्करों से मंथली का पूरा गणित आप स्वयं समझ लीजिए https://t.co/ON6Qhioad0
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) January 11, 2023
वैसे तो खाना पूर्ति हेतु जिले भर के थाना क्षेत्रों से गांजा तस्करों पर पुलिस कार्रवाई हमेशा जारी रहती है।
जिले के हालात ये हैं कि कोई भी पत्रकार या फिर पुलिस कर्मी जिले में सही से कानूनी काम नही कर सकता। क्यों कि गौतमबुद्धनगर में चलने वाले अवैध धंधों से बड़े से लेकर छोटे तक सभी लाभान्वित होते हैं। जिसके चलते कोई भी मीडिया संस्थान या फिर कोई पत्रकार विरोध में कैसे जाएं? तथाकथित समाजसेवियों और गली मोहल्ले के तथाकथित नेताओं की भीड़ का दंश कौन झेले ?
गौतमबुद्धनगर जिले के मात्र पांच दिन के आंकड़े देखिए यह तो ऊंट के मुंह में जीरा मात्र है। इस सब पुलिसिया कार्रवाई में एक भी बड़ा तस्कर गिरफतार नही हुआ।
थाना जेवर पुलिस द्वारा, 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 04 किलो 855 ग्राम गांजा व 01 मो0सा0 बरामद और थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा,गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद। थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा, गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 800 ग्राम गांजा बरामद।
दिनांक 18/01/23 को थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा गांजा तस्कर अभियुक्त राजवीर पुत्र शीला सिंह निवासी ग्राम नया टोला भट्टा थाना मकेर जिला छपरा (बिहार) वर्तमान पता चोटपुर कालोनी थाना सेक्टर 63 जनपद गौतमबुद्धनगर को जी-ब्लाक के सामने पार्क सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया है।
दिनांक 18/01/2023 को थाना जेवर पुलिस द्वारा गांजा तस्कर 01 अभियुक्त 1. इनुस खां पुत्र वीरू खां नि0 एफएच 47 जे0जे कालोनी इन्द्रपुरी थाना इन्द्रपुरी जिला राजेन्द्र नगर नई दिल्ली 2. गौरव खां पुत्र फकीरा खां हाल निवासी वेदराम भाटी का मकान दनकौर स्टेशन थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर को जहांगीरपुर से झाझर रोड पर ग्राम नगरीया को जाने वाले रास्ते के सामने से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त इनुस खां के कब्जे से थैला में रखा 01 किलो 920 ग्राम अवैध गांजा व अभियुक्त गौरव खां उपरोक् के कब्जे से पिट्ठू बैंग में रखा 2 किलो 935 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है तथा अभियुक्तों के कब्जे से अवैध गांजे की तस्करी में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल स्पैलण्डर प्रोनं0 डीएल 4एस सी जी 6625 बरामद हुई है । बरामद गांजे की कुल कीमत करीब 50,000/- रूपये है।
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा, गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 800 ग्राम गांजा बरामद।
दिनांक 18.01.2023 को थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा गांजा तस्कर अभियुक्त सूरज पुत्र लोक बहादुर निवासी ग्राम चौडा सेक्टर 22 थाना सेक्टर 24 नोएडा स्थाई पता ग्राम नोलडा थाना व जिला पिथौरागढ़ को सेक्टर 22 समर विला स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
थाना जेवर पुलिस द्वारा 02 गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 किलो 530 ग्राम अवैध गांजा (कीमत करीब 65000 रूपये ) व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल बरामद।
थाना जेवर पुलिस द्वारा दिनांक 17/01/2023 को 02 अभियुक्त 1. राशिद उर्फ टंगा पुत्र सलीम खाँ निवासी मौ0 रेवाडियान कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ 2.कुवँरपाल उर्फ सूखी पुत्र जिल्ले सिह निवासी मौ0 रेवाडियान कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ को जेवर खुर्जा रोड कस्बा जहांगीरपुर से पहले गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त राशिद उर्फ टंगा के कब्जे से पिट्ठू बैग में रखा 03 किलो 20 ग्राम अवैध गाजां व अभियुक्त कुँवरपाल उर्फ सुखी उपरोक्त के कब्जे से पिट्ठू बैंग में रखा 2 किलो 510 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है तथा अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध गांजे की तस्करी में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल स्पैलण्डर प्लस नं0 यूपी 81 सीएफ 9672 बरामद हुई है। बरामद गांजे की कुल कीमत करीब 65000/- रूपये है ।
थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा, 01 गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 700 ग्राम गांजा बरामद
दिनांक 17.01.2023 को थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा गांजा तस्कर अभियुक्त कुलदीप पुत्र सरविन्द निवासी ओम प्रकाश का मकान ग्राम चौडा सेक्टर 22 थाना सेक्टर 24 नोएडा मूल पता गाँव सरसई थाना उरसराहार जिला इटावा उत्तर प्रदेश को नेहरू युवा केन्द्र सेक्टर 11 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
थाना फेस 1 पुलिस द्वारा, गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
दिनांक 17.01.2023 को थाना फेस-1 पुलिस द्वारा 02 गांजा तस्कर अभियुक्तों 1. अजय मौर्या पुत्र किशन मौर्या निवासी बिजली के पास झुग्गी सेक्टर 8 थाना फेस 1 नोएडा मूलपता ग्राम कुवर पार महादेवा बाजार थाना खजनी जिला गोरखपुर 2. रवि कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी बिजलीघर के पास झुग्गी सेक्टर 08 थाना फेस 1 नोएडा मूल पता ग्राम वैशाली वकरा थाना सरईया जिला मुजफ्फरपुर बिहार को कोहली धर्म कांटा के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। अभियुक्त के कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
थाना दादरी पुलिस द्वारा दिनांक 17.01.2023 को 01 अभियुक्त बलवेंद्र राणा पुत्र दिनेश कुमार निवासी टीचर्स काँलोनी नवीन अस्पताल के पीछे रेलवे रोड कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 26 वर्ष को तहसील कट जी0टी0 रोड के पास से 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी पुलिस द्वारा मु0अ0स0 32/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया है।
थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा 01 गांजा तस्कर/अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद।
दिनांक 15.01.2023 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 01 गांजा तस्कर/अभियुक्त 1-चिंटू पुत्र गंगा सिंह निवासी गली नं0-8, ग्राम सदरपुर, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के सेक्टर-43 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
थाना दनकौर पुलिस द्वारा एक गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम गांजा व एक मोटरसाइकिल स्पलैन्डर(सीजशुदा) बरामद।
दिनांक 14.01.2023 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर अभियुक्त सुरेश उर्फ सुदेश पुत्र नत्थू निवासी ग्राम सलारपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के दलेलगढ़ पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 1.600 किलोग्राम अवैध गांजा तथा एक मोटरसाइकिल स्पलैन्डर प्लस रजि0 नं0 एचआर 30 एच 5590(अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज) बरामद की गई है।
थाना सेक्टर-142 नोएडा पुलिस द्वारा 01 गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 900 ग्राम गांजा बरामद।
दिनांक 14.01.2023 को थाना सेक्टर-142 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 01 गांजा तस्कर/अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र अमोल सिंह निवासी भगवतपुर, थाना बागवाला, जिला एटा वर्तमान पता कारपोरेट पार्क के सामने झुग्गी, सेक्टर-142, नोएडा को थाना क्षेत्र के स्टेलर कंपनी के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा 01 गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 175 ग्राम गांजा बरामद।
दिनांक 14.01.2023 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा 01 गांजा तस्कर नौशाद पुत्र मुन्ना निवासी वरनावा, थाना बिनौली, जिला बागपत को थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी से सेक्टर-44 नोएडा की तरफ के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 175 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 610 ग्राम डोडा चूरन बरामद।
दिनांक 14.01.2023 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त मुनेश पुत्र बलवीर निवासी मामूरगंज, थाना कादरचौक, जिला बदायूं वर्तमान पता गली नं0-5, मण्डौली, थाना नन्दनगरी, नार्थ ईस्ट दिल्ली को थाना क्षेत्र के ग्राम बादलपुर गेट के सामने जीटी रोड भारत सर्विस सेन्टर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 610 ग्राम डोडा चूरन बरामद किया गया है।