गौतमबुद्धनगर

दादरी में रामलीला के आयोजन का शुभारंभ श्री गणेश व मुकुट पूजन करके किया

ब्यूरो रिपोर्ट। सुप्रीम न्यूज

गौतमबुद्धनगर। दादरी में बृहस्पति को श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज के प्रांगण में रामलीला के आयोजन का शुभारंभ श्री गणेश व मुकुट पूजन करके किया गया। इस आयोजन में नारद मोह की लीला का मंचन वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा किया गया।

जिस समय नारद मुनि तपस्या कर रहे थे उस समय इंद्र देव को चिंता हुई कि नारद मुनि उनका सिंघासन लेने के लिए तपस्या कर रहे हैं। जिस पर इंद्र देव ने मेनका, रम्भा, आमिक अप्सराओं को नारद मुनि की तपस्या भंग करने के लिए भेजी लेकिन नारद मुनि की समाधि भंग नही हुई। इसके बाद इंद्र देव ने कामदेव को भेजा‌। नारद मुनि ने कामदेव को भी जीत लिया।

इंद्रदेव द्वारा भेजे गए कामदेव भी उनकी तपस्या भंग नहीं कर पाते हैं। बाद में नर्तकी उर्वशी भी इस कार्य में विफल रहती है। वे सभी वृतांत ब्रह्मा विष्णु महेश के पास जाकर बताते हैं। फिर विश्व मोहिनी स्वयंवर होता है। नारद मुनि में अभिमान आ जाता है। वे क्रोध में आकर श्री हरि व उनके द्वारपालों को शाप देते हैं जिससे द्वारपाल रावण व कुंभकर्ण बनते हैं।

इस अवसर पर कमैटी के अध्यक्ष पवन बंसल, महामंत्री केशव गोयल, उपाध्यक्ष महेश गर्ग, प्रचार मंत्री प्रमोद शर्मा, चंद्र भान वशिष्ठ, अभिषेक कौशिक, संजय शर्मा, पूर्व सभासद सुधीर वत्स के अलावा दादरी क्षेत्र के अधिकांश पत्रकार भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close