गौतमबुद्धनगरराष्ट्रीय
गौतमबुद्धनगर कांग्रेस के नेता महंगाई के विरुद्ध दिल्ली रैली में शामिल कार्यकर्ताओं के साथ
सुप्रीम न्यूज। दिल्ली। गौतमबुद्धनगर। कांग्रेस की आज महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की गई इस रैली में काफी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकार्ताओं ने हिस्सा लिया।
राहुल गांधी ने ट्वीटर पर कहा कि “राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त” वहीं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा निशाना साधते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि “प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते। उन्हें जनता की तकलीफें सुननी ही पड़ेंगी।”
अब बात करते हैं अपने जिले गौतमबुद्धनगर की तो कुछ तथाकथित नेताओं की कारगुज़ारियों के चलते खेमों में बंटी कांग्रेस की मंहगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली में शामिल हुए कुछ खेमों में शामिल लोग इस प्रकार हैं।
पहलवान अजय भाटी चैयरमेन (आरटीआई), पुनित मावी जिला महासचिव, यामीन भाई जेवर, शाहिद वरिष्ठ नेता, सोहन लाल सोनी जी उपाध्यक्ष, कल्पना सिंह जिला मीडिया प्रभारी, संतोष शर्मा नगर अध्यक्ष, कपिल भाटी, दिनेश भाटी जिला उपाध्यक्ष, सच्चे राम, महोम्मद अलकास, महोम्मद साहिल, प्रदीप भाटी, नितिन भाटी कठैडा, रितिक भाटी, व सौरभ आदि नेता दिल्ली रैली में शामिल हुए हैं। जो अपने साथ 18 /20 गाडियों के काफिले में 200 से अधिक कार्यकर्ता को देहात क्षेत्रों से लेकर गए। कांग्रेस कांग्रेस का पुराना जनाधार है।
योगेश कुमार शर्मा, जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर, रामभरोसे शर्मा जिला उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी गौतमबुद्धनगर, राकेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष, चन्द्र मल जीनवाल जिला उपाध्यक्ष, शाहरुख मलिक जिला सचिव, तरुण चौधरी बूथ अध्यक्ष आदि एक अलग खेमें के रूप में शामिल हुए जिनके साथ केवल 50 कार्यकर्ताओं ने दिल्ली रैली में हिस्सा लिया।
गौतमबुद्धनगर के शहरी क्षेत्र नोएडा से भी इस रैली में दर्जनों नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग खेमों में शामिल हुए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का इस तरह अलग-अलग खेमों में बंटे होने का नुक़सान कांग्रेस के उच्च नेतृत्व को उठाना पड़ रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की कुछ गलत लोगों से नजदीकियों के कारण ये बिखराव दिखाई दे रहा है।