अपराधगौतमबुद्धनगर

आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर की अगुवाई में ताबड़तोड़ कार्यवाही

सुप्रीम न्यूज। गौतमबुद्धनगर।

आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में

अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया गहन सर्च अभियान।
02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर, आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराते हुये जेल भेजा।
गौतमबुद्धनगर 05 सितम्बर, 2022
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द द्वारा सेक्टर 56 में दविश देकर रविन्द्र पुत्र टेकचन्द को 94 मिनिएचर स्टर्लिंग रिजर्व ब्राण्ड के विदेशी शराब धारिता 90 एम0एल0 व 24 केन बीरा बियर के साथ गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किया गया।
    दूसरे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 पी0सी0दीक्षित तथा कासना पुलिस के  साथ  संयुक्त रूप से कासना कस्बे मे सिरसा गोल चक्कर के पास चैकिंग करने पर क्रेजी रोमियो ब्रांड के विदेशी शराब के 200 पव्वें प्रत्येक की धारिता 180 एम0एल0, 120 मोटा ब्रांड मसालेदार देशी शराब के प्रत्येक अददे की धारिता 375 एम0एल0 तथा 20-20 ब्रांड की विदेशी मदिरा के 120 पव्वें प्रत्येक की धारिता 180 एम0 एल0, अर्थात कुल 102.60 ब0ली0  अवैध शराब के साथ  अभियुक्त रेनू पुत्र राजा निवासी नट की मढैया थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्धनगर को हरियाणा/अरुणाचल प्रदेश मे बिक्री के लिए अनुमन्य शराब के साथ गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 63 के अंतर्गत थाना कासना मे अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
    जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

सुप्रीम न्यूज। सुशील त्यागी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close