गौतमबुद्धनगर
भारी बारिश के कारण उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित। नोएडा हॉट सेक्टर 33 में 23 से 29 सितंबर तक ओ डी ओ पी प्रदर्शनी लगेगी।
विशेष सूचना
भारी बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत “वोकल फ़ॉर लोकल प्रदर्शनी ” का उद्घाटन जो कि आज 23-09-2022 को सुबह 11:00 बजे होना था उसे ख़राब मौसम के दृष्टिगत स्थगित किया जा रहा है आगामी सूचना शीघ्र उपलब्ध की जाएगी॥
असुविधा के लिए खेद है।अनिल कुमार
उपयुक्त उद्योग
गौतम बुद्ध नगरनोट :- उद्घाटन कार्यक्रम के संबंध में अगली सूचना पाठकों को इसकी खबर के साथ अपडेट कर दी जाएगी
( सुप्रीम न्यूज संपादक )
सुप्रीम न्यूज। गौतमबुद्धनगर “वोकल फोर लोकल” की अवधारणा पर ओ.डी.ओ.पी. उत्पादों व हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित शिल्प उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए नोएडा हॉट में ओ.डी.ओ.पी. प्रदर्शनी का आयोजन होगा।नोएडा हॉट सेक्टर 33 में 23 से 29 सितंबर 20 तक लगेगी ओ.डी.ओ.पी. प्रदर्शनी।
उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र गौतम बुद्ध नगर अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में एम.एस.एम.ई. विभाग द्वारा ”वोकल फोर लोकल” की अवधारणा पर जनपद गौतम बुद्ध नगर में ओ.डी.ओ.पी. उत्पादों व हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित शिल्प उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री के उद्देश्य से ओ.डी.ओ.पी. प्रदर्शनी 23 सितंबर से 29 सितंबर 2022 तक नोएडा हॉट सेक्टर 33 नोएडा में आयोजित होगी, जिसमें जनपद के ओडीओपी उत्पाद रेडीमेड गारमेंट्स एवं टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स के साथ-साथ हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शित एवं विपणित किए जाएंगे।
अनिल कुमार ने बताया कि आयोजित होने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय सांसद (राज्यसभा) के कर कमलों द्वारा 23 सितंबर की सुबह 11:00 बजे नोएडा हॉट सेक्टर 33 में किया जाएगा। अतः इस आयोजित होने वाली प्रदर्शनी का आम नागरिक अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी का लाभ उठाएं।