गौतमबुद्धनगरस्वास्थ्य

सांसद डॉ महेश शर्मा के नोएडा कैलाश अस्पताल में गर्भवती महिला के ईलाज में लापरवाही को लेकर हंगामा

सुप्रीम न्यूज।नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के कैलाश अस्पताल में बुधवार देर रात एक गर्भवती महिला का गलत आपरेशन करने के चलते जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य को लेकर परिजनों ने बहुत हंगामा किया। अस्पताल के डॉक्टरों पर दिल्ली की एक प्रसव पीड़ित महिला का दो बार गलत ऑपरेशन करने का आरोप है। जिसके चलते महिला और नवजात शिशु को वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। महिला की बिगड़ती हालत देखकर परिवार के लोगों ने डॉक्टरों से पुछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर परिवार की महिलाओं ने वहीं पर रोना शुरू कर दिया वो अन्य परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर प्रसूति एवं महिला रोग विभाग की एचओडी डॉ उमा शर्मा जो डाक्टर महेश शर्मा की पत्नी हैं, मौके पर पहुंच गई। बाद में खुद सांसद डा‌ महेश शर्मा अपने अस्पताल पहुंच गए।

 

 

दिल्ली के न्यू अशोक नगर निवासी एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में 27-08-2022 को भर्ती हुई थी। परिजनों ने बताया कि कैलाश अस्पताल के डॉक्टरों ने लापरवाही की है। गर्भवती महिला का गलत तरीके से ऑपरेशन किया गया है। जच्चा-बच्चा की हालत नाजुक होने पर दोनों को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया दिया है । महिला के भर्ती होने के करीब आठ दिन बाद डॉक्टरों ने बिना किसी को बताए उसका दोबारा ऑपरेशन कर दिया। परिजनों का कहना है कि गलत ऑपरेशन को सुधारने के लिए बिना बताए दोबारा ऑपरेशन किया गया है। जिससे महिला और नवजात शिशु की हालत बिगड़ गई।महिला के परिजनों के हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। परिजनों का कहना है कि डॉ. उमा शर्मा हमें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रही हैं। इसके बाद कैलाश अस्पताल के मालिक डॉ. महेश शर्मा द्वारा महिला के परिजनों को हाथ जोड़कर आश्वासन देते वायरल विडियो में देखें जा सकते हैं। वे कह रहे हैं कि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। महिला सकुशल घर जाएगी। इसके बाद परिजनों का गुस्सा ठंडा हुआ। महिला का नाम आकांक्षी है.

संजय भाटी/सुशील त्यागी

खबरें भेजने के लिए हमारी ई-मेल

supremenews72@gmail.com

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close