राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली में संचालित वादों को लेकर वेबीनार ऐप के माध्यम से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न।
प्रभागीय वनाधिकारी गौतमबुद्धनगर प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुये बताया कि आज जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 की अध्यक्षता में वेबीनार ऐप के माध्यम से मा० राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली में योजित ओ०ए संख्या 177/2022 अभीष्ट कुसुम गुप्ता बनाम उ0प्र0 सरकार व अन्य में पारित आदेश दिनांक 08-04-2022 एवं 06-09-2022 के संबंध में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण प्रवीण मिश्रा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण श्रीमती प्रेरणा शर्मा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष द्वारा निर्देश देते हुये कहा कि जिन तालाबों के मुकदमे निर्णित हो गये है, उन्हें तत्काल खाली कराया जाये।
वन अतिक्रमण हटाने के संबंध में संवेदनशीलता बरती जाय एवं जो मुकदमे निर्णित होने के लिए अवशेष है, उनमे निरन्तर रूप से निर्णित कराने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने भी निर्देश दिये कि विगत वर्षो की गूगल इमेज निकलवाई जाये तथा गाटा संख्या का वर्षवार विवरण उपलब्ध कराया जाये। ऐसे कितने तालाब है जो नियोजित हो गये परन्तु नाम नहीं बदला गया है की सूची उपलब्ध करायी जाये एवं प्रभागीय वनाधिकारी, गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रेषित किये गये प्रपत्र 1 एवं 2 की सूचना एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करायी जाये।