इन्सानियत की मिसालगौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने छात्रा के ईलाज के लिए ग्यारह लाख रुपए दिए

 

जब एक मां पुलिस में हो तो सब कुछ सम्भव है। कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह से उम्मीदें जगी है।

 

दैनिक सुप्रीम न्यूज 7 जनवरी 2023 supreme 07 jan 2023_  का अंक पढ़ने के लिए क्लिक करें।

मधु चमारी/सुप्रीम न्यूज 

नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार डीसीपी सेंट्रल नोएडा/मुख्यालय श्री रामबदन सिंह द्वारा घायल छात्रा स्वीटी के परिजनों से मुलाकात की गई। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर की पहल पर गौतमबुद्धनगर के पुलिसकर्मियों के एक दिन के वेतन से एकत्र हुए 10 लाख रुपए के डीडी को डीसीपी मुख्यालय द्वारा घायल छात्रा के इलाज के लिए प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा व्यक्तिगत तौर पर घायल छात्रा के इलाज के लिए एक लाख रुपए का चेक भी दिया गया है।

आज दिनांक 06/01/2023 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार डीसीपी सेंट्रल नोएडा/मुख्यालय श्री रामबदन सिंह द्वारा थाना बीटा 2 क्षेत्रांतर्गत एक्सीडेंट में घायल हुई छात्रा स्वीटी के परिजनों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की गई।

उनके द्वारा घायल छात्रा के परिजनों को आर्थिक सहायता हेतु गौतमबुद्धनगर पुलिसकर्मियों की तरफ से एक दिन के वेतन से एकत्र हुए 10 लाख रुपए का डीडी व पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह की तरफ से व्यक्तिगत तौर पर 1 लाख रूपये का चेक दिया।

 

उन्हें हर प्रकार की मदद का आश्वासन भी दिया गया। पुलिस कमिश्नर द्वारा 01 लाख रुपए का अतिरिक्त चेक अपनी तरफ से दिया गया है जिससे उक्त छात्रा को बिना किसी रुकावट के बेहतर इलाज मिल सके। पुलिस उपायुक्त द्वारा छात्रा के परिजनों को सूचित किया गया की पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा पूरे प्रकरण को स्वयं मॉनिटर किया जा रहा है। डॉक्टर को बेहतर इलाज देने हेतु बताया गया एवं छात्रा के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की गई।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close