कोर्ट/कचहरीगौतमबुद्धनगर
फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न@Vinaychapranag1@deepaknagar0011 @AdvocateSunilG1https://t.co/R6lTKdz49l
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) January 7, 2023
संजय भाटी/सुप्रीम न्यूज
आज दिनांक 07/01/23 को जनपद दीवानी एवम फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ,सचिव एव समस्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बार रूम में संपन्न हुआ।
शपथ ग्रहण समारोह का संचालन करते हुए बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट नीरज सिंह तंवर ने बताया कि आज हमारे लिए बहुत हर्ष का विषय है। हमारे शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री अशोक भूषण (न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय,अध्यक्ष एनसीईएलटी) व विशिष्ठ अतिथि न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल (प्रशासनिक जज गौतम बुद्ध नगर) व एड. मधुसुधन त्रिपाठी (चेयरमैन,बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश) ,को- चेयरमैन शिव किशोर गौड़ एव गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई व समस्त न्यायिक अधिकारीगण और बार के पूर्व पदाधिकारीगण एव सभी सम्मानित अधिवक्ता साथी मौजूद रहे ,सर्वप्रथम सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत हुआ जिसके बाद बार एसोसिएशन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मौके पर उपस्थित चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने शपथ दिलाई।
जिसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष कालू राम चौधरी जी ने सभी अतिथियों और अधिवक्ता साथियों का शुक्रिया अदा किया और उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया की सभी के हित एवम सम्मान के लिए बार एसोसिएशन साथ रहेगी और बार और बैंच के बीच में समन्वय स्थापित कर अधिवक्ता हित तत्पर रहेंगे ।