कोर्ट/कचहरीगौतमबुद्धनगर
बोर्डों पर नाम लिखने के अधिवक्ताओं के विवाद में तहरीर चोरी व जाति सूचक शब्दों की
सुप्रीम न्यूज। सूरजपुर। एक तरफ कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अधिवक्ताओं के विवाद को बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा मिल बैठ कर निपटाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। उम्मीद है कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के प्रयास से मामला जल्द ही निपटा दिया जाएगा। दूसरी तरफ थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।
जानकारी यह भी है कि इस तरह की लिखित शिकायत जिले के पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारियों को भी दी गई है। जिले की पुलिस व अन्य मामले पर नजर बनाए हुए हैं। लेकिन मामले के अधिवक्ताओं से जुड़ा हुआ होने व सच्चाई को समझते हुए पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। जबकि मामले में एल आई यू द्वारा भी जांच की गई है।
पिछले कुछ दिनों से कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर में दो पक्षों के पदाधिकारियों के बीच मुख्य बोर्ड पर अध्यक्ष और सचिव के नाम लिखने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि श्री विनोद भाटी एडवोकेट गुट ने बोर्डों को ही काट कर अलग फैंक दिया। जो कलेक्ट्रेट अधिवक्ता परिसर के बाथरूम की छत और सीढ़ियों पर पड़े हैं।
कलेक्ट्रेट अधिवक्ता परिसर के बोर्डों पर अपने-अपने नामों को लिखवाने के विवाद में श्री विनोद भाटी एडवोकेट गुट के अधिवक्ताओं के द्वारा बोर्डों को काट कर फेंक देने के चलते दूसरे पक्ष के श्री राजकुमार नागर एडवोकेट गुट ने थाना प्रभारी सूरजपुर को एक चोरी करने, जाति सूचक शब्दों कहने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगा कर तहरीर दी है। इस तहरीर में घटना की सीसीटीवी फुटेज होने का दावा किया गया। जिस पर सुप्रीम न्यूज द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखने का प्रयास किया तो पता चला कि कलेक्ट्रेट बार परिसर के सीसीटीवी कैमरे फिलहाल खराब पड़े हैं।
जो तहरीर सुप्रीम न्यूज को प्राप्त हुई है इस कुछ विशेष बातें भी हैं। जिनमें सबसे खास बात यह है कि अधिवक्ता श्री अतुल शर्मा जिनका नाम थाना प्रभारी सूरजपुर को दी गई तहरीर में आरोपी के रूप में है वे श्री राजकुमार नागर की कार्यकारिणी में भी शामिल हैं जिनका नाम उनके लेटर पैड पर भी लिखा है।
दूसरी बात इस तहरीर में 64 इंची एल ई डी के चोरी होना लिखा गया है जिसके बारे में कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं ने सुप्रीम न्यूज को बताया कि एल ई डी कई वर्ष पहले से गायब है। उसका अब की घटना से कोई लेना देना नही है।
असल विवाद बोर्डों पर पर नाम लिखने को लेकर है। जिसको लेकर दोनों पक्ष बार-बार एक दूसरे के नामों को मिटाने व लिखवाने में लगे हुए थे।
सुप्रीम न्यूज ने पूरे मामले में कलेक्ट्रेट के कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं से वार्ता की जिन्होंने कहा कि हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कर मामले को जल्द निपटा दिया जाएगा।
संजय भाटी (सुप्रीम न्यूज संपादक)
आप अपनी खबरों के प्रकाशन के लिए हमारी ई-मेल supremenews72@gmail.com पर भेज सकते हैं