गौतमबुद्धनगर
गुमशुदगी के लिए चौकी पर किया परेशान जबकि सूरजपुर थाने पर महिला से सबने अच्छा व्यवहार किया
चौकी पर बैठे दरोगा द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराने में भी आनाकानी
सुप्रीम न्यूज। सुबे भाटी निवासी साकीपुर की पत्नी ने मोनिका ने अपने पति सुबे को 02-09-2022 की सुबह नौकरी पर जाने की बात बताई। लेकिन शाम को सुबे अपने घर नही पहुंचा तो उसकी पत्नी उसने यह बताया कि अगले दिन ऑफिस पर फोन किया तो उन्होंने बताया कि सुबे ऑफिस पर नहीं पहुंचा था। फिर उनकी सारे रिश्तेदारों में भी तलाश कर की गई लेकिन वह कहीं भी नही मिला। तो इसकी सूचना ओद्योगिक क्षेत्र चौकी पर दी गई लेकिन वहां पर गुमशुदगी दर्ज करने के बजाए महिला से तरह-तरह के सवाल खड़े किए गए।
आज महिला अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंच गई। सुबे भाटी की पत्नी ने बताया कि सुबे भाटी पुत्र श्री जगदीश निवासी साकीपुर थाना सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर की गुमशुदगी आज दिनांक 16-09-2022 को दर्ज की गई है
सुबे भाटी की पत्नी ने बताया कि वह कई दिनों से सूरजपुर थाना क्षेत्र की औद्योगिक क्षेत्र चौकी के चक्कर लगा रही थी। लेकिन चौकी प्रभारी उसे तरह-तरह के सवाल खड़े करके धमका कर भगा देते थे। आज वह अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराने थाना सूरजपुर ही पहुंच गई। जहां उसके पति की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई। महिला ने यह भी बताया कि थाने पर उससे सब ने अच्छा व्यवहार किया।
पुलिस द्वारा परिवारिक झगड़े का हवाला देकर किसी की गुमशुदगी दर्ज करने में आनाकानी करना उचित नही है। कई बार ऐसे मामलों में अनहोनी हो जाती है। 14 दिन बाद महिला के थाने पहुंचने पर गुमशुदगी दर्ज की गई है जबकि ओद्योगिक क्षेत्र चौकी भी रिपोर्टिंग चौकी है।
नोट :- सुप्रीम न्यूज, इस तरह की सभी खबरों को अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रकाशित करता है किसी से भी किसी भी तरह के शुल्क नही लिए जाते हैं। इसलिए सुप्रीम न्यूज के नाम पर किसी भी व्यक्ति को गुमशुदगी आदि के मामलों में विज्ञापन या खबरों के नाम पर पैसे ना दें।
हम नैतिकता और मानवीय मूल्यों को जिंदा रखने के लिए कार्य करते हैं ~ संजय भाटी (संपादक सुप्रीम न्यूज)
संजय भाटी
(संपादक सुप्रीम न्यूज)