गौतमबुद्धनगर

खेड़ा धर्मपुरा के ग्रामीणों का प्राधिकरण द्वारा कराई जा रही इंटरलॉकिंग की गुणवत्ता पर सवाल

निर्माण की निम्न गुणवत्ता के ग्रामीणों ने किया विरोध तो ठेकेदार ने की नखरे भरी पोस्ट

 

सुप्रीम न्यूज/30-09-2022/मधु चमारी की खास रिपोर्ट

सुप्रीम न्यूज। ग्राम खेड़ा धर्मपुरा गौतम बुध नगर के लोग अपने गांव के रास्तों को लेकर गांव के परेशान हो रहे हैं। मुख्य मार्ग को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा इंटरलॉकिंग कराने का कार्य कराया जा रहा है।

गांव के इस रास्ते को प्राधिकरण द्वारा इंटरलॉकिंग कराए जा रहा है। लेकिन इसमें ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाकर, बगैर मिट्टी डालें व बगैर रोलर चलवाए सीधे खरंजा करवाया जा रहा था जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो ठेकेदार ने नखरे करते हुए काम ही बंद कर दिया। ठेकेदार के नखरे के कारण यह कार्य 20 से 25 दिन से बंद है। अब बारिश होने के कारण रास्ते की स्थिति बहुत खराब हो गई है।

गांव के मुख्य रास्ते की स्थिति खराब होने व बिजली विभाग की लापरवाही से खंभे से करेंट रास्ते में आ जाने के चलते दो सांड (नन्दी) व एक गाय की करंट लगने से मृत्यु हो गई है। गौवंशों की मौत को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण ने आशंका जताई है कि बिजली विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से कोई बड़  अनहोनी भी हो सकती हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि एक ओर भाजपा जो गौमाता के नाम पर वोट लेकर सत्ता में काबिज है।  दूसरी ओर तथाकथित गौ भक्तो जो आए दिन गौमाता के नाम पर प्रेस कांफ्रेंस और विज्ञाप्ति जारी करते रहते हैं। वे कहीं भी नजर नही आ रहे हैं।

जहां एक तरफ ग्रामीण रास्ते की समस्या से जूझ रहे हैं वहीं बिजली विभाग के कान पर जूं तक नही रेंगती। गौवंशों की मौत के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। ग्रामीणों के इस विरोध की स्थानीय पुलिस द्वारा वीडियो रिकार्डिंग भी की गई थी।

https://twitter.com/SupremeNewsG/status/1575687668993662976?t=_hUVKUEWAxXT23CVXdOaNA&s=19

 

आपको बताते चलें। ग्राम खेड़ा धर्मपुरा में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा गांव के मुख्य मार्ग पर इंटरलॉक टाइल का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था जिसमें टेंडर के मानको के विरुद्ध कार्य करते हुए गांव वालों ने आपत्ति जताई जिसके कारण ठेकेदार ने मुख्य मार्ग का कार्य बंद कर दिया और 10 से 15 दिन होने के बाद वर्षा स्टार्ट हुई जिसमें बिजली के पोल से मुख्य मार्ग पर करंट आने के कारण तीन गौवंशों इसकी चपेट में आने से मृत्यु हो गई जिसमें गांव वालों पर काफी रोष है

मौके पर पुलिस द्वारा जेसीबी मंगा कर कार्यवाही की, अभी तक इस प्रकरण में ना तो टेंडर ठेकेदार के खिलाफ कोई एक्शन हुआ है और ना ही बिजली विभाग के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई। उल्टा ठेकेदार ग्रामीणों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने की धमकी दे रहा है।

 

ग्रेटर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनवाए जा रहे हैं ग्राम खेड़ा धर्मपुरा के मुख्य मार्ग का ठेका सीताराम शर्मा के पास है ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि सीताराम शर्मा भाजपा से संबंधित एक बड़े नेता के रिश्तेदार हैं जिसके चलते अपनी राजनीतिक गमक के कारण ग्रामीणों को अपने प्रभाव में लेने का प्रयास करते हुए, रास्ते के निर्माण के टेंडर को निरस्त करने की धमकी देते हैं। दूसरी तरफ ग्रामीण रास्ते में सही सामग्री लगाने और उचित तरीके से बनाने की मांग कर रहे हैं।

हम अपने पाठकों को जानकारी देते हुए बता देना चाहते हैं कि भाजपा नेता और प्राधिकरण के ठेकेदार पुलिस से लेकर मीडिया मैनेजमेंट का हिस्सा हैं। मीडिया क्लबों में आम चुसवाने व चुसने वाले लोगों ने जिले में भ्रष्टाचार और दबंगई करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। ये लोग किसी पर भी फर्जी मुकदमे दर्ज करवाने में सक्षम हैं। इसी लिए सुप्रीम न्यूज ने ठेकेदार व प्राधिकरण व बिजली विभाग के अधिकारियों से फिलहाल फोन पर उनका पक्ष नही लिया। खबर की पुष्टि व प्रकाशन के लिए ठेकेदार सीता राम शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट ही उसके पक्ष के रूप में देखी जा सकती है।

हमारा सम्पर्क सूत्र supremenews72@gmail.com

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close