कोर्ट/कचहरीगौतमबुद्धनगर
न्यायालय ने दिया नोएडा सेक्टर 113 के सात पुलिसकर्मीयों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश
पुलिसिया कहानियों का समर्थन करने वाले पत्रकारों को भी मामले की गंभीरता पर कम से कम एक नजर डाल लेनी चाहिए
सुप्रीम न्यूज। 13/10/2022
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने थानाध्यक्ष सहित सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।अदालत ने एक माह पूर्व एक युवक को अवैध रुप से हिरासत में रखने व जेल भेजने के मामले में थाना सैक्टर-113 के थानाध्यक्ष शरद कांत, उप निरीक्षक सुनील कुमार, उप निरीक्षक अरुण कुमार वर्मा, उप निरीक्षक आवेश मलिक, उप निरीक्षक चंद्रशेखर बालियान, कांस्टेबल रोहित शर्मा तथा रोहित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
तीन युवकों पर फर्जी बरामदगी दिखा कर दर्ज किये गये फर्जी मुकदमे को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखिए
ऊपर दिए गए लिंक को पुलिसिया कहानियों का समर्थन करने वाले पत्रकारों को अवश्य देख लेना चाहिए। भले ही पुलिस की कहानियों का समर्थन करने वाले पत्रकारों को दलाली करने का मौका मिलता रहता है लेकिन कभी भी समाज में सम्मान नही मिलता। इस लिए पत्रकारों को किसी भी मामले की गंभीरता पर कम से कम एक नजर अवश्य डाल लेनी चाहिए ~ संजय भाटी संपादक सुप्रीम न्यूज
जगेश यादव नाम के युवक को अवैध रूप से घर से उठाकर लॉकअप में बंद कर मारपीट करने और चार-चार झूठे मुकदमे दर्ज करने का मामला है। सोरखा गांव के जगेश को घर से उठाकर झूठे मुकदमें में जेल भेजा है, उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने कही और से दिखाई है। पीड़ित के परिजन द्वारा घर से गिरफ्तारी का सीसीटीवी फुटेज जिला न्यायालय में पेश किया गया है। जिसके बाद न्यायालय ने सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
यहां हम यह कहना चाहते हैं कि अगर आप सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हो तो हो सकता है सच्चाई की लड़ाई में आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़े लेकिन अंत में जीत सच्चाई की होती है। इसके बहुत से उदाहरण समाज में मौजूद हैं। वैसे पुलिस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराना आसान काम नही है।
हम बहुत से मामलों में देखते हैं कि न्यायालय द्वारा पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए जाते हैं। लेकिन अधिकतर मामलों को पुलिस विवेचना में झूठा बताते हुए अंतिम रिपोर्ट लगा कर मामले को बंद कर देती है।
मामला एक माह पुराना है जब पुलिस ने चैन चोरी के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा। बता दे कि नाेएडा के पर्थला गांव निवासी वीरवती पत्नी पदम सिंह ने कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ वाद दाखिल करते हुए कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कोर्ट को बताया कि थाना सैक्टर-113 के कुछ पुलिसकर्मी 11 अगस्त 2022 को सुबह चार बजे उनके घर में जबरन घुस कर मेरे बेटे जगदीश यादव को अवैध रुप से हिरासत में ले लिया था।