उत्तरप्रदेश

बांदा में दबंगों ने खनन के लिए गरीबों के खेतों में खड़ी फसलें उजाड़ी

सुप्रीम न्यूज के लिए 20/10/2022 करतल बांदा  से इकबाल खान की रिपो my

 

दलितों को उन्हीं के घरों में किया कैद उनके अपने खेतों में आने की लगाई पाबंदी खेतों में लगी अरहर ज्वार सरसों की फसल को भारी भरकम मशीनों से उजाड कर नष्ट कर दिया

मामला ग्राम पंचायत मानपुर बरसंडा तहसील नरैनी जनपद बांदा का है पन्नू पिता सुखदेव कृषक मानपुर तहसील नरैनी जनपद बांदा गाटा संख्या 507 रकबा 8750 जग रतिया पुत्री बुढ़वा कृषक मानपुर बरसंडा तहसील नरैनी जनपद बांदा गाटा संख्या 507 रकबा 0.525 में अरहर, ज्वार, सरसों की फसल बोई थी। ग्राम के ही दबंगों के द्वारा बालू ठेकेदारों को बुलाकर के भारी भरकम मशीन चलवा करके फसलों को उजाड़ दिया।

उक्त किसानों द्वारा जब विरोध किया गया तो उनको उनके घर में ही कैद करके बाकायदा दबंगों द्वारा पहरा लगा दिया गया। और यह कहा गया कि खेत में आओगे तो वहीं बालू में दफन कर दिया जाएगा इसकी शिकायत किसानों ने जिला अधिकारी सहित आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा पुलिस अधीक्षक बांदा उप जिला अधिकारी नरैनी सभी को की है किसानों का कहना है कि यदि उनकी सुनाई नहीं हो रही तो वह ग्राम से पलायन करने में मजबूर होंगे किसान पंचू पिता सुखदेव एवं जगरतिया पुत्री बुडवा ने बताया कि उनको घरों से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है यदि वह अपने खेत में जाते हैं तो रास्ते में से ही उनको रोक करके वापस कर दिया जाता है खेतों की दशा देख कर के सभी परिवारों में मातम छाया हुआ है।

 

उप जिला अधिकारी नरैनी रजत वर्मा ने कहा हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर के जांच कराई जाएगी यदि किसानों के खेत उजाडे गए हैं और यह तथ्य सही पाया गया तो उन दबंगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने किसानों के खेत उजाडे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close