उत्तरप्रदेशभ्रष्टाचारभ्रष्टाचार और दबंगई

प्रधान की दबंगई और भ्रष्टाचार के हाल देखिए

समर्थकों को भी नही बक्श रहे हैं ग्राम प्रधान

चित्रकूट। बरगढ। कई महीनों बरगढ़ प्रधान शैलेष शुक्ला और उसके गुर्गे लेखक आनन्द भाऊ को परेशान कर रहे हैं। अच्छाई का तो जमाना ही नहीं रहा ,, शैलेष शुक्ला को प्रधान बनाने के लिए आनंद भाऊ ने चार वर्ष जी तोड़ मेहनत की सोशल मीडिया और धरातल पर भी। आज उसी का सिला मिल रहा है कि नित्य शराब के नशे में धुत होकर शैलेष शुक्ला आनंद भाऊ की पोस्ट में अश्लील कमेंट करता है।व्हाट्स ऐप पर गंदे गंदे मैसेजों के साथ मारने की धमकी देता है।

आनंद भाऊ शिकायत इसलिए नहीं कर रहा क्योंकि जानता है इसके खिलाफ कोई सुनवाई नहीं होगी । प्रधान बनने के बाद शैलेश शुक्ला कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है ,,कुछ महीनों पूर्व एक गरीब का टीन शेड शराब के नशे में मार पीट कर उजाड़ दिया था ,, जिसमें न्यायालय ने एफ आई आर का आदेश दिया क्योंकि पुलिस इसके खिलाफ सुनती नहीं है ।

भूतपूर्व प्रधान की बाउंड्री जबरन गिरा दिया जिसमें मुकदमा दर्ज हुआ ,,अभी कुछ दिनों पूर्व एक महिला ने शैलेश के खिलाफ न्यायालय में १५६(३) के तहत अपील किया है जिसम आदेश आना अभी बांकी है । दरअसल शैलेष की नाराजगी आनंद भाऊ से इसलिए है क्योंकि वो अब इसके पक्ष में नहीं लिखता ,, आनंद भाऊ ने हमेशा अपने लेख और विचारों के माध्यम से भ्रष्टाचार का विरोध किया है दबंगई का विरोध किया है और कर रहा है।

ये हाल है ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र के भ्रष्टाचार के

ग्राम पंचायत कोलमजरा ,तहसील मऊ ,जनपद चित्रकूट। पंचायत में मेठ के पद पर ग्राम प्रधान ने अपने परिवार की महिला को नियुक्त किया है । यही स्थिति पंचायत मित्र की है। पंचायत मित्र ने अपनी सगी बहू को नियुक्त किया है। पंचायत मे मे नियुक्ति ऐसा लगता है बिना किसी जांच पड़ताल के ही कर दी गयी है। ये नियुक्तियां यदि गलत तरीके से की गई हैं तो निश्चित रूप से पंचायत की जनता के अधिकारों का हनन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close