मीडिया और पुलिसमीडिया मैनेजमेंट

क्या इस बार अवैध वसूली करने वाला क्लबिया पत्रकार नही था? मामले में और भी बहुत कुछ है, हमारी पड़ताल जारी

सुप्रीम न्यूज/11-12-2022/ मधु चमारी की खास रिपोर्ट

 

आज नोएडा में इस खबर को सभी अखबारों और वेबसाइटों द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा। क्यों कि यहां यह इसलिए बड़ी खबर है क्योंकि यह नोएडा पुलिस की मीडिया सेल से जारी विज्ञप्ति द्वारा दी गई है। वरना कोई कितना भी बड़ा सबूत दे दो कि पत्रकार अवैध वसूली करते हैं हमारे अलावा कहीं कोई खबर नही बनती।

विडियो देखिए ये कोई खबर नही बनी क्योंकि पत्रकार क्लबिया गैंग का था। दूसरे इस मामले में आज तक कोई FIR दर्ज नही हुई। कारण पत्रकार क्लबिया गैंग का था। 

हमारे द्वारा क्लबिया पत्रकारों के अवैध वसूली करने के विडियो ट्विटर पर डालें गए हैं फिर भी न तो किसी भी मीडिया संस्थान, अखबार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर क्लबिया गैंग के पत्रकारों की अवैध वसूली की खबर चलाई गई।

 

ये सब देखने के बाद मामले में कुछ पेंच लग रहा है हमारी पड़ताल जारी है यहां हम आपको यह बताना जरूरी समझ रहे हैं कि नोएडा में रेहड़ी पटरी टेली लगाने वाले लोगों से अवैध वसूली तो की जाती है। इसमें कोई संदेह नही। ये विडियो भी देखिए ये अवैध उगाही का जिंदा प्रमाण है।  ये कौन व्यक्ति है ? इस पर कार्रवाई क्यों नही हुई? ये सब हमारी समझ से परे है।

ये नोएडा है साहिब यहां कब कौन धरा जाए कुछ कहा नही जा सकता ? आज जिस व्यक्ति पर धारा 384 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। ये उसी व्यक्ति का घटनाक्रम से संबंधित विडियो हैं

विडियो देखिए 

 

उपरोक्त सब के बाद नोएडा पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया और नोएडा की मीडिया ने पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति को ज्यो का त्यों अपने-अपने पत्रकारों के नाम से खबरें प्रकाशित कर दी जाएगी।

क्या यही पत्रकारिता है? जी हां ! यही क्लबिया गैंग की पत्रकारिता है।

*प्रेस विज्ञप्ति*

*थाना फेस 1 नोएडा पुलिस द्वारा अवैध रुप से सब्जी व फल विक्रेताओ से रंगदारी वसुली करते हुए फर्जी पत्रकार को मय परिचय पत्र के मौके से किया गया गिरफ्तार ।*

थाना फेस 1 पुलिस द्वारा दिनांक 10.12.2022 को अवैध रुप से सब्जी व फल विक्रेताओं से रंगदारी वसुली करते हुए फर्जी पत्रकार आशय पोरवाल पुत्र जगदीश नारायण पोरवाल नि0 आर/सी987 वंदना एन्कलेव खोडा थाना खोडा जिला गाजियाबाद को मय परिचय पत्र के सै0 9 बिजलीघर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जो सेक्टर 9 बिजलीघर के पास सडक किनारें सब्जी व फलों के ठेला व फड लगाने वाले व्यक्तियों से अवैध रुप से अपने को आज का सच न्यूज चैनल का पत्रकार बताकर प्रतिमाह रंगदारी वसूल रहा था, जिसको मय आज का सच के पत्रकार के परिचय पत्र के साथ सेक्टर 9 बिजलीघर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके सम्बन्ध मे थाना फेस 01 पर मु0अ0सं0 611/22 धारा 384 भादवि पजीकृंत किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -*

अभि0 आशय पोरवाल पुत्र जगदीश नारायण पोरवाल नि0 आर/सी987 वंदना एन्कलेव खोडा थाना खोडा जिला गाजियाबाद उम्र 59 वर्ष

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 611/22 धारा 384 भादवि थाना फेस 1 गौतमबुद्धनगर।

*बरामदगी का विवरण-*

एक आज का सच न्यूज चैनल का परिचय पत्र

*मीडिया सेल*

*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*

आपने “नोएडा पुलिस की मीडिया सेल” की विज्ञप्ति देख ली होगी। यह विज्ञप्ति सभी समाचार पत्रों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्रमुखता से प्रकाशित हो जाएगी।

 

नोट: बरामदगी बहुत बेहतरीन है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close