उत्तरप्रदेशमीडिया और पुलिस
बांदा के पत्रकारों को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ व राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का समर्थन
बांदा के पत्रकारों का आन्दोलन धीरे-धीरे आम जन का आन्दोलन बन रहा है।
सुप्रीम न्यूज के लिए बांदा से “इकबाल खान” की खास रिपोर्ट
सुप्रीम न्यूज।बाँदा।बाँदा शहर कोतवाली क्षेत्र के अशोक लाट अनशन स्थल में मंगलवार को आठवें दिन पत्रकारों का क्रमिक अनशन जारी रहा। लोकतंत्र का गला घोंटने का कृत्य करने वालों बांदा जनपद का जिला प्रशासन तथा पुलिस के खिलाफ देश का चौथा स्तंभ के प्रहरी क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। लोकतंत्र के सजग प्रहरी मीडिया कर्मियों की आवाज केवल जनपद की भ्रष्ट व निकम्मे प्रशासन को नही सुनाई दे रही हैं।
जबकि दूसरे जनपद के राजनीतिक दलों, साधु संतों, समाजसेवीयों एवं आमजनों को सुनाई दे रही हैं। आज कलेक्ट्रेट में बांदा के पत्रकारों के समर्थन में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने जाकर ज्ञापन दिया तो दूसरी ओर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ ने अनशन स्थल में पहुँचकर पत्रकारों को अपना समर्थन पत्र देकर नरैनी पुलिस के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जब पत्रकार ही पीड़ित हो जाएगा जो न्याय कैसे मिलेगा ~ संजय गुप्ता
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिला प्रवक्ता श्री संजय गुप्ता अपने साथियों के साथ बांदा पुलिस द्वारा जेल भेजे गए बांदा के पत्रकारों के समर्थन में उतरे। pic.twitter.com/VuxVChSkWT
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) October 5, 2022
विश्व हिंदू महासंघ ने गौ रक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने विश्व हिंदू महासंघ के पीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करने वाले सीओ नरैनी व कोतवाल नरैनी के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।
बांदा के पत्रकारों के समर्थन में उतरी राष्ट्रीय विकलांग पार्टी pic.twitter.com/JYIcN8mE3G
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) October 5, 2022
वहीं राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से पत्रकारों पर लिखे गए फर्जी मुकदमें के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग की।
बांदा के पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है
इस पोल खोल में मिडिया मैनेजमेंट और क्लबिया कल्चर की भी परतें उधेड़ कर सबके सामने रखने का काम बखूबी किया है ~ संजय भाटीhttps://t.co/r7ahW6F3GU
— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) October 5, 2022
“हम अपने पाठकों और बांदा के पत्रकार साथियों को बता दें कि सुप्रीम न्यूज परिवार बांदा के पत्रकारों को लेकर लगातार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जनहितों से जुड़े पत्रकारों, पत्रकार संगठनों व सामाजिक संगठनों से सम्पर्क कर भ्रष्टाचार में अकंठ डूबे पुलिस-प्रशासन व सत्ता के गुरुर में मदहोश भाजपा सरकार व उसके नेताओं को होश में लाने की प्रदेश व्यापी मुहिम शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। हम फिलहाल इतना ही कहना चाहते हैं कि बांदा के पत्रकारों की कुर्बानी व्यर्थ नही जाएगी। बांदा के पत्रकारों के माध्यम से प्रदेश में जाग्रति की लहर दौड़ने लगी है। किसी भी तरह स्तर पर जेल भेज गए पत्रकारों और जनहितकारी पत्रकारिता और पत्रकारों को बचाने के लिए क्रमिक अनशन कर बांदा के पत्रकारों हम इतना ही कहना चाहते हैं कि आप देश की राजनीति में 2024 के नतीजों को बदलने की अलख जगाने में कामयाब हो रहे हो। हम फिलहाल इतना कहकर अपने शब्दों को विराम दे रहे हैं कि देश गोदी मिडिया, मिडिया मैनेजमेंट और प्रेस क्लबिया कल्चर के चंगुल से मुक्त हो रहा है” ~ संजय भाटी संपादक सुप्रीम न्यूज