उत्तरप्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा के एक अस्पताल में लगी आग में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया
आग की चपेट में आने से अस्पताल संचालक राजन सिंह (42), उनकी बेटी सिमरन उर्फ शालू (18) और बेटे ऋषि (15) की मौत
लखनऊ: पांच अक्टूबर, 2022। सुप्रीम न्यूज
सुप्रीम न्यूज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा के एक अस्पताल में लगी आग में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । जिलाधिकारी एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचन का निर्देश दिया है। यद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य के कराए जाने के निर्देश दिए है
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा में एक अस्पताल में लगी आग में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।
[10/5, 11:56 AM] Supreme News: आगरा के आर मधुराज अस्पताल में आग लगने से तीन की हुई मौत,आग पर पाया काबू
आग की चपेट में आने से अस्पताल संचालक राजन सिंह (42), उनकी बेटी सिमरन उर्फ शालू (18) और बेटे ऋषि (15) की मौत
https://t.co/RCKSyroEHE pic.twitter.com/1JEXiwd6Iq— दैनिक सुप्रीम न्यूज (@SupremeNewsG) October 5, 2022
इस घटना में आग की चपेट में आने से अस्पताल संचालक राजन सिंह (42), उनकी बेटी सिमरन उर्फ शालू (18) और बेटे ऋषि (15) की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल मरीजों को बाहर निकाल कर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हॉस्पिटल का स्टाफ गायब हो गया। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।