उत्तरप्रदेशमीडिया और पुलिस

मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बांदा के पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमें में उच्च स्तरीय जांच की मांग

न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों को समर्थन देते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

 

सुप्रीम न्यूज। 08/10/2022 बांदा

 

बांदा में कुछ दिनों पहले बालू माफिया और पुलिस के द्वारा सात पत्रकारों को फर्जी मुकदमा पंजीकृत कर के जेल भेज दिया गया था। आज न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष अंशू गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि 7 पत्रकारों को नरैनी पुलिस और बालू माफियाओं द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनाकर फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर पत्रकारों को जेल भेज दिया।

इस घटना के विरोध में जिले भर के पत्रकार 12 दिनों से अशोक लाट बांदा में धरने पर बैठे हुए हैं जिला प्रशासन बांदा द्वारा आज तक किसी भी प्रकार का हालचाल नहीं जाना और ना ही अनशन स्थल पहुंचे। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता पहले दिन से ही फर्जी मुकदमों में फंसकर जेल भेजे गए पत्रकारों क लिए संघर्षरत पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं।

 

आज उन्होंने घटना के बारे में अपने संगठन की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पत्रकारों को जल्द रिहा कर भ्रष्टाचार में अकंठ डूबे नरैनी क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार सारंग के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close